सोलन: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal election 2022) को लेकर प्रचार का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में शनिवार को 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित (PM Modi rally in solan ) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है. मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं. इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, मुझे पूरा विश्वास है.
पीएम ने मोदी कहा कि सोलन ने अपनी पहचान मशरूम सिटी और लाल टमाटर की वजह से रेड गोल्ड के रूप में बनाई है. पीएम ने कहा मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है. हिमाचल के लोगों का जो स्नेह है, मैं इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता. लेकिन हिमाचल का विकास कर, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर, मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार स्थिर सरकार चाहिए, तभी प्रदेश का विकास हो पाएगा. ऐसे में आपको बीजेपी को जीताना होगा. मोदी ने कहा कि उत्तराखंड और यूपी में पहले हर पांच साल में सरकार बदल जाती थी. लेकिन इस बार वहां की जनता ने रिवाज बदकर दिखाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलने वाला है और भाजपा अपनी सरकार बनाने वाली है.
दलदल में फंसी हैं कांग्रेस: रैली के दौरान पीएम ने कांग्रेस पर भी कई तंज कसे. मोदी ने कहा कि कांग्रेस इन दिनों दलदल में फंसी हुई है. इसलिए उन्हें हिमाचल में लाकर कोई भी फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. ऐसे में 12 नवंबर को बीजेपी के नाम पर ही मतदान करें. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दिनों कुछ लोग 100 रुपये का काम करके हजार रुपए का विज्ञापन दे रहे हैं. ऐसे में उनका भी हिमाचल वालों को ख्याल रखना है.
ये भी पढ़ें: रक्षा सौदों के नाम पर कांग्रेस ने खाई दलाली, हिमाचल की वीर माताओं ने झेला था नुकसान: PM मोदी