ETV Bharat / state

नालागढ़-स्वारघाट रोड पर खाई में गिरी पिकअप, 1 की मौत, 1 गंभीर घायल - accident news nalagarh

नालागढ़ स्वारघाट रोड पर पानीमोड़ गांव के समीप हुआ दर्दनाक सड़क हादसा जानबूझ कर पिकअप लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गेरी परिजन पिकअप में सवार पति -पत्नी में से पत्नी की हुई दर्दनाक मौत देर रात हुआ हादसा, सुबह घास को गये ग्रामीणों ने देखा हादसा, व्यक्ति की बचाई जान पुलिस क़र रही मामले की जाँच

accident on nalagarh swarghat highway
accident on nalagarh swarghat highway
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 9:06 PM IST

नालागढ़/सोलन: उपमंडल नालागढ़ के तहत जनौण के पास पानी के मोड में शनिवार देर रात तेज रफतार पिकअप के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान आशा कुमारी निवासी गांव पटटा बिलासपुर के तौर पर हुई है जबकि घायल सुरेंद्र नालागढ़ के नालभासरा का रहने वाला है. पिकअप में पति-पत्नी सवार थे.

महिला के परिजनों का आरोप है कि घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, पत्नी के साथ हुई नोंक-झोंक आरोपी पति को इस कदर नागवार गुजरी की उसने गुस्से में पिकअप को जानबुझकर खाई में गिरा दिया. रविवार सुबह लोगों ने महिला के शव और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी इत्लाह दी.

वीडियो.

सड़क हादसे से पहले झगड़े के आरोप

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की पड़ताल की. उन्होंने बताया की पिकअप में पति पत्नी सवार थे और नालभासरा से नालागढ़ की तरफ जा रहे थे. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, घटना की रात भी दोनों में काफी बहस हुई थी.

मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

बिलासपुर जिला के गांव पट्टा निवासी मृतका आशा कुमारी ने मायके वालों को इस बारे में बताया भी था कि उसके साथ उसका पति सुरेंद्र झगड़ा कर रहा है और उसे धमकी दे रहा है कि उसे गाड़ी समेत खाई में फेंक देगा. मृत महिला के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में पति पर हत्या का आरोप भी जड़ा है. पुलिस ने बयान के आधार आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकददमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: करसोग: 2 दिनों से लगी है पोखी के दरोल जंगल में आग, 30 हेक्टेयर में लाखों की वन संपदा जलकर राख

नालागढ़/सोलन: उपमंडल नालागढ़ के तहत जनौण के पास पानी के मोड में शनिवार देर रात तेज रफतार पिकअप के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान आशा कुमारी निवासी गांव पटटा बिलासपुर के तौर पर हुई है जबकि घायल सुरेंद्र नालागढ़ के नालभासरा का रहने वाला है. पिकअप में पति-पत्नी सवार थे.

महिला के परिजनों का आरोप है कि घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, पत्नी के साथ हुई नोंक-झोंक आरोपी पति को इस कदर नागवार गुजरी की उसने गुस्से में पिकअप को जानबुझकर खाई में गिरा दिया. रविवार सुबह लोगों ने महिला के शव और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी इत्लाह दी.

वीडियो.

सड़क हादसे से पहले झगड़े के आरोप

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की पड़ताल की. उन्होंने बताया की पिकअप में पति पत्नी सवार थे और नालभासरा से नालागढ़ की तरफ जा रहे थे. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, घटना की रात भी दोनों में काफी बहस हुई थी.

मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

बिलासपुर जिला के गांव पट्टा निवासी मृतका आशा कुमारी ने मायके वालों को इस बारे में बताया भी था कि उसके साथ उसका पति सुरेंद्र झगड़ा कर रहा है और उसे धमकी दे रहा है कि उसे गाड़ी समेत खाई में फेंक देगा. मृत महिला के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में पति पर हत्या का आरोप भी जड़ा है. पुलिस ने बयान के आधार आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकददमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: करसोग: 2 दिनों से लगी है पोखी के दरोल जंगल में आग, 30 हेक्टेयर में लाखों की वन संपदा जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.