सोलन: जिला सोलन में वर्तमान में कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत 1,585 व्यक्तियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नियमानुसार होम क्वारंनटाइन किया गया है. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने दी.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि इन 1,585 लोगों में 251 लोग ऐसे हैं, जो विदेश से आए हैं. इसके अलावा 1,334 व्यक्ति अन्य राज्यों से आए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में विदेश से आए 59 व्यक्ति ऐसे हैं, जिन्होंने 28 दिन का होम क्वारंनटाइन पूरा कर लिया है.
डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि तबलीगी जमात के 48 लोगों को वर्तमान में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में होम क्वारंनटाइन किया गया है. इसके अतिरिक्त जिला के नालागढ़ उपमंडल में 3 जगहों पर तबलीगी जमात के 176 लोगों को संस्थागत क्वारंनटाइन किया गया है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि विभाग के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी इस दिशा में हर समय कार्यरत हैं. साथ ही ये सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्देशानुसार सभी सजग रहें.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि घर पर ही रहें. कर्फ्यू ढील के समय बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें.उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम, बुखार होने की स्थिति में तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करें.
ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन केंद्र में सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री राजीव सैजल, बोले- क्वारंटाइन पीरियड सजा न मानें