सोलनः हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना रफ्तार पकड़ता जा रहा है और वहीं, मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना मामलों की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है लेकिन लोग अभी भी नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं.
सोलन जिला में भी कोरोना ने अपना खूब कोहराम मचा रखा है बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नहीं है. सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील में लोग घरों से बाहर निकलकर बाजारों में पहुंच रहे हैं. सोलन शहर में कोरोना कर्फ्यू में मिली ढील के तीसरे दिन बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिली. वहीं, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती भी नजर आई.
बीते 1 माह में पुलिस ने काटे 720 चालान
सोलन शहर के बाजारों में लोगों को 2 गज की दूरी बेईमानी लग रही है. वहीं, लोग बिना मास्क के ही बाजार में सब्जी इत्यादि खरीदते भी देखे जा रहे हैं. वहीं, पुलिस भी नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काट रही है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि बीते 1 माह में बिना मास्क के सोलन पुलिस की ओर से 720 चालान काट कर करीब 4 लाख का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में ढील के बावजूद पुलिस कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित कर रही है. अगर कोई कोरोना नियमों की पालना नहीं करता है तो पुलिस उनके चालान भी काट रही है.
प्रदेश सरकार लोगों से सावधानी बरतने की कर रही अपील
बहरहाल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना की तीसरी लहर का डर भी लोगों को सताने लगा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर प्रबंध भी किए जा रहे हैं लेकिन लोगों को भी जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना नियमों का पालन करना होगा ताकि इस महामारी से सामूहिक तौर पर जंग जीती जा सके.
ये भी पढ़ें- एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट