सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में स्थित ग्राम पंचायत कीरपालपुर में तैनात एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने 6000 रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ की ग्राम पंचायत कीरपालपुर में स्थित पटवार खाने में दबिश के दौरान यह सफलता हासिल की है.
डीएसपी विजिलेंस बद्दी की टीम ने नालागढ़ के ग्राम पंचायत कीरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को 6000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार की अगुवाई में टीम द्वारा की गई है. पटवारी चमनलाल द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तयार नामा के नाम पर 6000 रुपयों की डिमांड की गई थी. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने पटवारखाने में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है.
विजिलेंस पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि किरपालपुर पटवार सर्किल का पटवारी चमन लाल इंतकाल करने के नाम पर 6,000 रुपये मांग रहा था. बद्दी कार्यालय के डीएसपी योगेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढे़: Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY