सोलन: हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह सोमवार को सोलन दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कसौली में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग लगातार बयानबाजी कर यह दावा कर रहे हैं कि केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को आपदा के रूप में एक विशेष बजट दिया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ भी नहीं है और ना ही आंकड़ों में कोई बात की जा रही है. प्रदेश सरकार अपने दम पर अब तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बस टीवी पर आकर गप्पें मारने का बहुत शौक है. सिर्फ वहीं, पर वे अपनी बात रख सकते हैं, क्योंकि आंकड़ों में किसी भी तरह का कोई काम बीजेपी ने अभी तक नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार आपदाओं का दौर जारी है, पहले कोरोना ने हिमाचल में दस्तक दी और अब बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश में करोड़ों रुपये का नुकसान देखने को मिला है. सरकार अपने स्तर पर लोगों को हर सुविधा पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है.
'सरकार ने अपने स्टेट हेड से 4500 करोड़ का बजट किया है जारी': पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार ने अपने स्टेट हेड से 4500 करोड़ का बजट जारी किया है और इसके तहत लोगों को राहत देने के लिए कार्य किया जा रहा है. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि रिलीफ मैन्युल का जो पैसा 75 हजार रुपये थे आज उसे बढ़ाकर सरकार ने 7 लाख कर दिया है. अब लोगों को इस राहत राशि के तहत बजट तैयार करके सहायता पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.