बद्दीः बद्दी के धर्मपुर थाना पंचायत में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव सड़क किनारे मिला है. नवजात बच्चे के शव को गांव के अवारा कुत्ते उठा कर ला रहे थे. कुत्ते के मुंह में बच्चे को देख लोगों ने शिशु को छुड़वाया और पुलिस को सूचित किया.
ये भी पढ़ें- बजट पर पूर्व सीएम की धूमल की प्रतिक्रिया
मौके पर पहुंची बद्दी महिला थाना पुलिस
स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि एक निजी स्कूल के नजदीक सड़क पर कुछ कुत्ते एक नवजात शिशु को मुंह में लेकर भाग रहे थे. इसे लोगों ने कुत्तों से छुड़वा कर पुलिस के सूचित किया. सूचना मिलते ही बद्दी महिला थाने से पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृत नवजात शिशु को कब्जे में ले लिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक शिशु को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है. पोस्मार्टम के बाद बच्चे के दफना दिया जाएगा. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश