ETV Bharat / state

मोदी ने अपने भाषण में किया चने वाले का जिक्र, लोगों से पूछा क्या आज भी मौजूद है दुकान

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सोलन से उनका पुराना रिश्ता है और वे यहां के मशहूर चने वाले मनोहर की दुकान से चने लिया करते थे.

सोलन के माल रोड में मशहूर चने की दुकान
author img

By

Published : May 13, 2019, 10:36 PM IST

सोलनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोलन में आयोजित हुई चुनावी रैली में सोलन के माल रोड स्थित चने की दुकान को याद किया. ठोडो मैदान में भाषण के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि माल रोड पर चने वाले मनोहर की दुकान अभी भी है या नहीं.

channa shop
सोलन के माल रोड में मशहूर चने की दुकान

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सोलन से उनका पुराना रिश्ता है और वे यहां के मशहूर चने वाले मनोहर की दुकान से चने लिया करते थे.

पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकाल में धरातल में नहीं उतरी केंद्र की योजनाएं, जयराम के CM बनते ही विकास को मिली गति- रामस्वरूप

सोलन में मनोहन लाल एंड संस की मशहूर चने की दुकान है. वहीं मोदी द्वारा उनके पिता को याद किए जाने के बाद मनोहर लाल के बेटे मुकेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उनके पिता के समय यहां पर एक बार आए थे. इसके बाद जब पुराने बस स्टेंड पर भाजपा की रैली थी तब भी वे चने लेने आए थे.

सोलनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोलन में आयोजित हुई चुनावी रैली में सोलन के माल रोड स्थित चने की दुकान को याद किया. ठोडो मैदान में भाषण के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि माल रोड पर चने वाले मनोहर की दुकान अभी भी है या नहीं.

channa shop
सोलन के माल रोड में मशहूर चने की दुकान

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सोलन से उनका पुराना रिश्ता है और वे यहां के मशहूर चने वाले मनोहर की दुकान से चने लिया करते थे.

पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकाल में धरातल में नहीं उतरी केंद्र की योजनाएं, जयराम के CM बनते ही विकास को मिली गति- रामस्वरूप

सोलन में मनोहन लाल एंड संस की मशहूर चने की दुकान है. वहीं मोदी द्वारा उनके पिता को याद किए जाने के बाद मनोहर लाल के बेटे मुकेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उनके पिता के समय यहां पर एक बार आए थे. इसके बाद जब पुराने बस स्टेंड पर भाजपा की रैली थी तब भी वे चने लेने आए थे.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Mon, May 13, 2019, 7:25 PM
Subject: सोलन में मोदी ने आते ही याद किया चने वाले को क्या खास जानिये आप भी:-
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोलन में आयोजित हुई चुनावी रैली में सोलन के माल रोड स्थित चने की दुकान को याद किया। ठोडो मैदान में भाषण के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा की माल रोड पर चने वाले मनोहर की दुकान अभी भी है या नहीं।

 उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सोलन ये उनका पुराना रिश्ता है और वे यहां के मशहूर चने वाले मनोहर की दुकान से चने लिया करते थे। 

सोलन में मनोहन लाल एंड संस मशहूर चने की दुकान है। वहीं मोदी द्वारा उनके पिता को याद किए जाने के बाद मनोहर लाल के बेटे मुकेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उनके पिता के समय यहां पर एक बार आए थे। इसके बाद जम पुराने बस स्टेंड पर भाजपा की रैली थी तब भी वे चने लेने आए थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.