सोलनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोलन में आयोजित हुई चुनावी रैली में सोलन के माल रोड स्थित चने की दुकान को याद किया. ठोडो मैदान में भाषण के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि माल रोड पर चने वाले मनोहर की दुकान अभी भी है या नहीं.
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सोलन से उनका पुराना रिश्ता है और वे यहां के मशहूर चने वाले मनोहर की दुकान से चने लिया करते थे.
सोलन में मनोहन लाल एंड संस की मशहूर चने की दुकान है. वहीं मोदी द्वारा उनके पिता को याद किए जाने के बाद मनोहर लाल के बेटे मुकेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उनके पिता के समय यहां पर एक बार आए थे. इसके बाद जब पुराने बस स्टेंड पर भाजपा की रैली थी तब भी वे चने लेने आए थे.