नालागढ़: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग नें सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, दो गज की दूरी को बनाए रखने के भी इंतजाम किए गए हैं. कोरोनाकाल में ईटीवी भारत ने नालागढ़ के सरकारी स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान हमारी टीम ने पाया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए स्कूलों को सेनिटाइज किया जा रहा है. सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि परीक्षा में नकल करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके.
बीमार बच्चों की अलग कमरे में होंगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र में तैयारियों पर जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल रामेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. स्कूलों को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही दो गज की दूरी सहित छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चे में बुखार, जुकाम, खांसी के लक्ष्ण पाए जाते हैं तो उसकी परीक्षा अलग कमरे में करवाई जाएगी. कोरोना पॉजिटिव बच्चों की परीक्षा बाद में करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, किसानों व बागवानों के हितों से खिलवाड़ करने के लगाए आरोप