सोलन: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के एक दल नें मंगलवार को सोलन के ठोडो ग्राउंड व शिवालिक बाई मेटल उद्योग में मॉक ड्रिक की. मॉक ड्रिल करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई. इसमें SDM सोलन विवेक शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिवालिक बाई मेटल कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. मॉक ड्रिल का उदेश्य सोलन जिले में आपदा के समय तुरंत सहायता का ढांचा तैयार करना था.
इस मॉक ड्रिल के दौरान मूल्यांकन, सभा, प्राथमिक चिकित्सा, निकास, खोज और बचाव, प्रतिक्रिया तथा अलार्म का अभ्यास किया गया. भूकंप के साथ-साथ आगजनी और रासायनिक रिसाव जैसी स्थिति में राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी गई. तय प्रोग्राम के मुताबिक, अचानक दोपहर के समय माल रोड पर सायरन बजाती हुई एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकली तो लोगों में खलबली मच गई. मॉक ड्रिल के लिए में भूकंप की आपदा को क्रिएट किया गया, जबकि चंबाघाट स्थित शिवालिक बाई मेटल कंपनी में आग से बचाव की रिहर्सल की गई.
ठोडो ग्राउंड में अस्थायी अस्पताल बनाया गया. यहां पर एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया. इस दौरान आईटीआई के छात्रों को मॉक ड्रिल के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से बचने के तरीके बताए गए. आईटीआई सोलन के प्रिंसिपल ललित कुमार ने कहा कि आज मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा में बचाव के तरीके सिखाए गए. इस दौरान बच्चों को लाइव डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में 2 दिन के ट्रेनिंग सेशन का समापन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साझा किए अनुभव