ETV Bharat / state

ITI में जल्द शुरू होंगे नए ट्रेड, युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार: रामलाल मार्कंडेय - himachal news

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जल्द ही नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे, जिससे युवाओं को स्वरोजगार को मिलगा. शनिवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने सायरी में आईटीआई संस्थान के प्रशिक्षण के दौरान ये बात कही.

रामलाल मार्कंडेय
रामलाल मार्कंडेय
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:34 PM IST

सोलन: तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने सोलन विधानसभा के सायरी क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि सायरी में 5 साल पहले आईटीआई संस्थान खुला था. संस्थान को जमीन भी डोनेट हुई है, लेकिन अभी तक कार्य शरू नहीं हो पाया है, इन सभी बातों को लेकर आज उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया.

वीडियो

युवाओं की जरूरत के हिसाब से शुरू होंगे ट्रेड

आईटीआई सायरी में अभी सिर्फ दो ही ट्रेड बच्चों को सीखने को मिल रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आईटीआई में ऐसे ट्रेड चलाए जाएंगे, जिसमें युवा प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें.

प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाएं युवा

मंत्री ने कहा कि आज के दौर में हर युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है, लेकिन सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है. ऐसे में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री ने स्टार्ट अप और स्टैंड अप जैसी योजनाओं को लेकर लाखों रुपये का लोन दिया जाता है, इसी तरह मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं.

सायरी को 1 साल में मिलेगा आईटीआई भवन

मंत्री रामलाल मार्कण्डे ने कहा कि प्रदेश में अब से आईटीआई की सभी बिल्डिंग प्रीफेब्रिकेड बनाई जाएगी ताकि बिल्डिंग के निर्माण में समय कम लगे. उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर सायरी के लोगों को आईटीआई का भवन मिल जाएगा. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि अब सभी आईटीआई के अंदर रोजगार मेले लगाए जाएंगे ताकि युवा प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ सकें.

सोलन: तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने सोलन विधानसभा के सायरी क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि सायरी में 5 साल पहले आईटीआई संस्थान खुला था. संस्थान को जमीन भी डोनेट हुई है, लेकिन अभी तक कार्य शरू नहीं हो पाया है, इन सभी बातों को लेकर आज उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया.

वीडियो

युवाओं की जरूरत के हिसाब से शुरू होंगे ट्रेड

आईटीआई सायरी में अभी सिर्फ दो ही ट्रेड बच्चों को सीखने को मिल रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आईटीआई में ऐसे ट्रेड चलाए जाएंगे, जिसमें युवा प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें.

प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाएं युवा

मंत्री ने कहा कि आज के दौर में हर युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है, लेकिन सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है. ऐसे में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री ने स्टार्ट अप और स्टैंड अप जैसी योजनाओं को लेकर लाखों रुपये का लोन दिया जाता है, इसी तरह मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं.

सायरी को 1 साल में मिलेगा आईटीआई भवन

मंत्री रामलाल मार्कण्डे ने कहा कि प्रदेश में अब से आईटीआई की सभी बिल्डिंग प्रीफेब्रिकेड बनाई जाएगी ताकि बिल्डिंग के निर्माण में समय कम लगे. उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर सायरी के लोगों को आईटीआई का भवन मिल जाएगा. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि अब सभी आईटीआई के अंदर रोजगार मेले लगाए जाएंगे ताकि युवा प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.