सोलन: मंगलवार को चंबाघाट में स्थित मशरूम अनुसंधान निदेशालय डीएमआर की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. पिछले 22 सालों से लगातार 10 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर मशरुम मेले का आयोजन किया जाता है. इसमें करीब 20 से 25 राज्यों से मशरूम की खेती करने वाले किसान और अनुसंधानकर्ता भाग लेते हैं.
मशरूम मेले में 17 राज्यों के किसानों ने भाग लिया. वहीं, मेले के दौरान मशरूम से बने बिस्किट, आचार समेत दूसरे उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. सोलन को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. यह नाम सोलन को मशरूम की खोज करने के लिए 22 साल पहले आज के ही दिन मिला था.
बता दें कि राष्ट्रीय मशरुम मेले में (बागवानी विज्ञान) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप-महानिदेशक डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. साथ ही नौणी विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. प्रवेंद्र कौशल, डीएमआर सोलन के पूर्व निदेशक डॉ. मंजीत सिंह, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक डॉ. एस के चक्रवर्ती, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बी के पांडे बतौर विशिष्ट अतिथि मेले में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 19 साल का युवक गिरफ्तार, लाखों में है कीमत