सोलन: मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन में तथाकथित फर्जी डिग्री मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोलन पुलिस ने मानव भारती विश्वविद्यालय के चेयरमैन राज कुमार राणा को गिरफ्तार कर लिया है.
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से आरोपी राज कुमार राणा की जमानत याचिका रद्द होने के बाद सोलन पुलिस ने गिरफ्तारी की है. मामले की जांच कर रही एसआईटी के हेड एवं एसपी सोलन अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि 13 जून को हिमाचल प्रदेश में सामने आए फर्जी डिग्री मामले की जांच के दौरान मानव भारती यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार किशन कुमार सिंह को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल निवासी 63 वर्षीय किशन कुमार वर्ष 2013 से 2015 के बीच यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर तैनात रहे हैं. जांच में पुलिस ने पाया कि किशन कुमार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के खास लोगों में से एक है.
फर्जी डिग्री मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद एसआईटी ने इसकी गिरफ्तारी की है. लॉकडाउन हटते ही एसआईटी ने फिर अपना काम करना शुरू कर दिया है और इस मामले में पूर्व रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी हुई है. सोलन के कुमारहट्टी स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी ने 5 लाख फर्जी डिग्रियां बेची हैं. छानबीन के लिए एसपी सोलन की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया.
पढ़ें: सरकारी स्कूल के छात्र ने मेरिट में हासिल किया आठवां स्थान, इंजीनियर बनना चाहता है विशाल
पढ़ें: बिलासपुर में मास्क नहीं पहना तो जाओगे जेल, पुलिस ने जारी की अधिसूचना
पढ़ें: पूर्व विधायक ने लगाए आरोप, ठेकेदार सरकारी आवास में ठहरा रहा लेबर