ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर HRTC बस सेवा: आधी रात को हांफ गई मनाली से हरिद्वार जा रही बस, घंटो परेशान हुए यात्री

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की प्रदेश में जगह-जगह आए दिन बसें बीच रास्ते में ही बंद पड़ जा रही हैं. एक ओर तो परिवहन मंत्री ये दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में बस सेवा बेहतर है. लेकिन, अप्रैल माह की ही बात की जाए तो 1 दर्जन से ज्यादा बसें विभिन्न रूट पर हांफ चुकी हैं. अब ताजा मामला बीते रविवार देर रात करीब 12 बजे का है. सोलन जिले के नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे मनाली से किरतपुर साहिब के तहत गबर पुल के पास अचानक एचआरटीसी की बस चलते चलते बंद (HRTC Bus break down in nalagarh) हो गई. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

HRTC Bus break down in nalagarh
नालागढ़ में खराब हुई एचआरटीसी बस
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:40 AM IST

सोलन: प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश में हुए विकास कार्यों को इन दिनों गिनवाते नहीं थक रही है. लेकिन, जमीनी स्तर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. प्रदेश के परिवहन मंत्री ये दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में बस सेवा बेहतर है. लेकिन, अप्रैल माह की ही बात की जाए तो 1 दर्जन से ज्यादा बसें विभिन्न रूट पर हांफ चुकी हैं. अब ताजा मामला बीते रविवार देर रात करीब 12 बजे का है. सोलन जिले के नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे मनाली से किरतपुर साहिब के तहत गबर पुल के पास अचानक एचआरटीसी की बस चलते चलते बंद (HRTC Bus break down in nalagarh) हो गई. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

एचआरटीसी की बस मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar HRTC bus) जा रही थी. जैसे ही बस गबर पुल से थोड़ा आगे आई और एक छोटे पुल के पास पहुंची, तो अचानक बस बंद हो गई. पुल के बीच में ही बंद हो जाने के कारण सड़क की दोनों और लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, इस बारे में जब बस में सवार सवारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बस के खराब होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़. यात्रियों को 3 घंटे ऐसे ही बस के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. वहीं, जब बस ठीक नहीं हुई, तो यात्रियों को तड़के सुबह 3 बजे दूसरी बस से भेजा गया.

नालागढ़ में खराब हुई एचआरटीसी बस.

सवारियों का कहना था कि इससे पहले भी एचआरटीसी बसों के खराब और हादसों के शिकार होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन उसके बावजूद भी एचआरटीसी विभाग द्वारा खस्ताहाल बसों को लंबे रूटों पर भेजा जा रहा है. जिसके चलते यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द एचआरटीसी की बसों को बदलने और अच्छी बसों को लंबे रूटों पर भेजने की मांग भी उठाई.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री लाखों रुपए की लग्जरी गाड़ियों में सफर करते हैं. लेकिन प्रदेश की जनता को खटारा बसों में सफर करवाया जा रहा है. एचआरटीसी बसों की खस्ता हालत को लेकर प्रदेश सरकार के ऊपर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री अपने लिए तो लाखों की गाड़ियां खरीद कर सफर करते हैं. लेकिन प्रदेश की जनता एचआरटीसी की खटारा बसों में सफर करने को मजबूर है और इन बसों की सर्विस भी सही ढंग से नहीं की जा रही है. जिसके चलते आए दिन कई बसें कहीं भी खराब होकर बंद हो जाती है और लोगों को दिन रात परेशानियों से जूझना पड़ता है.

सोलन: प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश में हुए विकास कार्यों को इन दिनों गिनवाते नहीं थक रही है. लेकिन, जमीनी स्तर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. प्रदेश के परिवहन मंत्री ये दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में बस सेवा बेहतर है. लेकिन, अप्रैल माह की ही बात की जाए तो 1 दर्जन से ज्यादा बसें विभिन्न रूट पर हांफ चुकी हैं. अब ताजा मामला बीते रविवार देर रात करीब 12 बजे का है. सोलन जिले के नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे मनाली से किरतपुर साहिब के तहत गबर पुल के पास अचानक एचआरटीसी की बस चलते चलते बंद (HRTC Bus break down in nalagarh) हो गई. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

एचआरटीसी की बस मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar HRTC bus) जा रही थी. जैसे ही बस गबर पुल से थोड़ा आगे आई और एक छोटे पुल के पास पहुंची, तो अचानक बस बंद हो गई. पुल के बीच में ही बंद हो जाने के कारण सड़क की दोनों और लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, इस बारे में जब बस में सवार सवारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बस के खराब होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़. यात्रियों को 3 घंटे ऐसे ही बस के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. वहीं, जब बस ठीक नहीं हुई, तो यात्रियों को तड़के सुबह 3 बजे दूसरी बस से भेजा गया.

नालागढ़ में खराब हुई एचआरटीसी बस.

सवारियों का कहना था कि इससे पहले भी एचआरटीसी बसों के खराब और हादसों के शिकार होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन उसके बावजूद भी एचआरटीसी विभाग द्वारा खस्ताहाल बसों को लंबे रूटों पर भेजा जा रहा है. जिसके चलते यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द एचआरटीसी की बसों को बदलने और अच्छी बसों को लंबे रूटों पर भेजने की मांग भी उठाई.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री लाखों रुपए की लग्जरी गाड़ियों में सफर करते हैं. लेकिन प्रदेश की जनता को खटारा बसों में सफर करवाया जा रहा है. एचआरटीसी बसों की खस्ता हालत को लेकर प्रदेश सरकार के ऊपर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री अपने लिए तो लाखों की गाड़ियां खरीद कर सफर करते हैं. लेकिन प्रदेश की जनता एचआरटीसी की खटारा बसों में सफर करने को मजबूर है और इन बसों की सर्विस भी सही ढंग से नहीं की जा रही है. जिसके चलते आए दिन कई बसें कहीं भी खराब होकर बंद हो जाती है और लोगों को दिन रात परेशानियों से जूझना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.