सोलन: परवाणु के सेक्टर-1 स्थित क्वारंटाइन सेंटर से युवक बेडशीट की रस्सी बनाकर दूसरी मंजिल की खिड़की से फरार हो गया. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. युवक की पहचान राजेंद्र प्रसाद (29) पुत्र भगवान सहाय निवासी रामपुरा जिला सीकर (राजस्थान) के रूप में हुई है.
28 अप्रैल को युवक हिमुडा भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था. बुधवार तड़के सुबह वहां मौजूद लोगों से आंख बचाकर बेडशीट्स की रस्सी बनाकर दूसरी मंजिल की खिड़की से फरार हो गया. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है.
उधर परवाणु के डीएसपी योगेश रोल्टा का कहना था कि यह शख्स पहले भी उत्तराखंड के ऋषिकेश से फरार हुआ था. पुलिस को यह व्यक्ति यहां घूमता पाया गया था. इसके बाद उसे क्वारंटाइन कर दिया गया था. डीएसपी ने बताया कि फरार हुए शख्स की बहन को सूचित कर दिया गया है. साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है.