सोलन: पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सोलन जिला में 30 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन को विभिन्न विभागों से नुकसान की रिपोर्ट लगातार मिल रही है. जिला प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार जिला में सबसे अधिक नुकसान हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को हुआ है.
बता दें कि लोक निर्माण विभाग को 8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो कि सोलन मंडल ,कसौली ,अर्की,नालागढ़ अवधि को मिलाकर आंका गया है.
गौर हो कि आईपीएच विभाग की 193 स्कीमों को बारिश से नुकसान हुआ है जिसमें सोलन को 1.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है ,वही अर्की में 91 लाख, नालागढ़ में 1.50 करोड़ का नुकसान हुआ है.
इसी तरह जिला सोलन में बिजली बोर्ड को कुल 2.50 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसमें सोलन को 28 लाख, नालागढ़ को 65 लाख, परवाणू को 30 लाख,अर्की को 16 लाख का नुकसान हुआ है.
वहीं भारी बारिश के कारण कई लोग अपनी भूमि से भी हाथ धो बैठे हैं. बता दें कि जिला सोलन में हुई भारी बारिश के कारण कई गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिला सोलन में कृषि विभाग, उद्यान विभाग को 10 करोड़ का नुकसान हुआ है.
सोलन एडीएम विवेक चंदेल ने बताया कि भारी बारिश के चलते जिला भर में भारी मात्रा में सभी विभागों को नुकसान हुआ है और इस बारे में नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है.