ETV Bharat / state

हादसों को न्यौता दे रहा कालका-शिमला NH-5, अभी तक एक दर्जन लोग हो चुके हैं शिकार - चेतावनी बोर्ड

कालका-शिमला एनएच 5 पर बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां फोरलेन कार्य के चलते लगाए जाने वाले डंगे भी दरकना शुरू हो गए हैं जिससे हादसों होने की आशंका बनी हुई है.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 4:29 PM IST

सोलन: कालका-शिमला एनएच 5 पर बरसात के मौसम में सफर जोखिम भरा हो गया है. बारिश होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है.

कालका-शिमला NH-5 पर जाम
कालका-शिमला NH-5 पर जाम

वहीं, फोरलेन कार्य के चलते लगाए जाने वाले डंगे भी दरकने शुरू हो गए हैं. आलम ये है कि हर रोज कहीं ना कहीं वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं. चाहे गाड़ियां हो या बसें, सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक फोरलेन का कार्य तेजी से चला हुआ है. बारिश के बाद हाई-वे पर दत्यार, तम्बुमोड, कोटी, जाबली, सनवारा और कुमारहट्टी बाईपास पर कई जगहों पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा सड़क पर गिर रहा है. हाई-वे पर भू-स्खलन होने से इन जगहों पर वाहनों के पहियों पर ब्रेक लग रही है.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

बारिश के बाद हाईवे पर हुए भूस्खलन से जाम की स्थिति बनी रही है. इस कारण लोगों को दो चार होना पड़ा है. पहाड़ियों के दरकने के कारण ऊपर बने मकानों पर ओर भी संकट के बादल मंडराने लगे गए हैं.

बारिश के बाद पहाड़ियों से हुए भूस्खलन से धर्मपुर में सीआरपीएफ बेस कैंप, कुमारहट्टी में आर्मी क्वाटर, पट्टा मोड़ स्थित आर्मी स्टोर अभी भी खतरे की जद्द में है. इसी के साथ चक्किमोड, तम्बुमोड, सनवारा के पास लगातार इन पहाड़ियों से मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

वन-वे चला है ट्रैफिक
लगातार मलबा सड़क पर आने के कारण कंपनी द्वारा अधिकतर हिल साइड वाली सड़क पर से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है, ताकि पहाड़ी से मलबा आने पर किसी भी प्रकार की क्षति न हो सके.

फेल हो चुकी है स्प्रे तकनीक
कंपनी द्वारा पहाड़ों के दरकने के बाद रोकने के लिए स्टिच और स्प्रे तकनीक का प्रयोग किया था, लेकिन ये तकनीक पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है क्योंकि कई जगहों पर स्प्रे के बावजूद पहाड़ दरके हैं.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

तीन टीमें हैं तैनात
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगे है. वहीं फोरलेन निर्माण कर रही जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा बरसात में गिर रहे पत्थरों की जानकारी देने के लिए तीन टीमों का गठन किया है जोकि लोगों को भी सुरक्षित यात्रा के लिए तैनात की गई है.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

फोरलेन में लगी जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मैनेजर राजीव पठानिया ने कहा कि हाइवे के दौरान काटे गए पहाड़ ही दरक रहे हैं. ये न दरके इसके लिए कंपनी जल्द नई तकनीक अपनाएगी जिसका प्रयोग बारिश में ही किया जाएगा. साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए तीन टीमों का गठन किया है जोकि दिन रात हाईवे पर तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें - अब किसानों के आएंगे अच्छे दिन! सोलर ड्रिप पर 100% सब्सिडी के साथ 45 करोड़ का ये है स्पेशल प्लान

सोलन: कालका-शिमला एनएच 5 पर बरसात के मौसम में सफर जोखिम भरा हो गया है. बारिश होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है.

कालका-शिमला NH-5 पर जाम
कालका-शिमला NH-5 पर जाम

वहीं, फोरलेन कार्य के चलते लगाए जाने वाले डंगे भी दरकने शुरू हो गए हैं. आलम ये है कि हर रोज कहीं ना कहीं वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं. चाहे गाड़ियां हो या बसें, सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक फोरलेन का कार्य तेजी से चला हुआ है. बारिश के बाद हाई-वे पर दत्यार, तम्बुमोड, कोटी, जाबली, सनवारा और कुमारहट्टी बाईपास पर कई जगहों पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा सड़क पर गिर रहा है. हाई-वे पर भू-स्खलन होने से इन जगहों पर वाहनों के पहियों पर ब्रेक लग रही है.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

बारिश के बाद हाईवे पर हुए भूस्खलन से जाम की स्थिति बनी रही है. इस कारण लोगों को दो चार होना पड़ा है. पहाड़ियों के दरकने के कारण ऊपर बने मकानों पर ओर भी संकट के बादल मंडराने लगे गए हैं.

बारिश के बाद पहाड़ियों से हुए भूस्खलन से धर्मपुर में सीआरपीएफ बेस कैंप, कुमारहट्टी में आर्मी क्वाटर, पट्टा मोड़ स्थित आर्मी स्टोर अभी भी खतरे की जद्द में है. इसी के साथ चक्किमोड, तम्बुमोड, सनवारा के पास लगातार इन पहाड़ियों से मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

वन-वे चला है ट्रैफिक
लगातार मलबा सड़क पर आने के कारण कंपनी द्वारा अधिकतर हिल साइड वाली सड़क पर से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है, ताकि पहाड़ी से मलबा आने पर किसी भी प्रकार की क्षति न हो सके.

फेल हो चुकी है स्प्रे तकनीक
कंपनी द्वारा पहाड़ों के दरकने के बाद रोकने के लिए स्टिच और स्प्रे तकनीक का प्रयोग किया था, लेकिन ये तकनीक पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है क्योंकि कई जगहों पर स्प्रे के बावजूद पहाड़ दरके हैं.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

तीन टीमें हैं तैनात
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगे है. वहीं फोरलेन निर्माण कर रही जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा बरसात में गिर रहे पत्थरों की जानकारी देने के लिए तीन टीमों का गठन किया है जोकि लोगों को भी सुरक्षित यात्रा के लिए तैनात की गई है.

कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन
कालका-शिमला NH-5 पर भूस्खलन

फोरलेन में लगी जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मैनेजर राजीव पठानिया ने कहा कि हाइवे के दौरान काटे गए पहाड़ ही दरक रहे हैं. ये न दरके इसके लिए कंपनी जल्द नई तकनीक अपनाएगी जिसका प्रयोग बारिश में ही किया जाएगा. साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए तीन टीमों का गठन किया है जोकि दिन रात हाईवे पर तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें - अब किसानों के आएंगे अच्छे दिन! सोलर ड्रिप पर 100% सब्सिडी के साथ 45 करोड़ का ये है स्पेशल प्लान

Intro:कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच बनता जा रहा है हादसों का सफर,अभी तक एक दर्जन लोग हो चुके है हादसों का शिकार


कालका शिमला NH 5 पर बरसात के मौसम में सफर जोखिम भरा हो गया है। बारिश होने के कारण जगह जगह भूस्खलन हो रहा है,वहीं फोरलेन के कार्य के चलते लगाए जाने वाले ढंगे भी दरकने शुरू हो गए है, आलम यह है कि हर रोज कहीं ना कहीं वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे है चाहे गाड़िया हो या बसें सभी इसकी चपेट में आ रहै है।


कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन(चंबाघाट) तक फोरलेन का कार्य तेजी से चला हुआ है। बारिश के बाद हाई-वे पर दत्यार, तम्बुमोड, कोटी, जाबली, सनवारा व कुमारहट्टी बाईपास पर कई जगहों पर भारी मात्रा में पत्थर व मलबा सड़क पर गिर रहा है। हाई-वे पर भू-स्खलन होने से इन जगहों पर वाहनों के पहियों पर ब्रेक लग रही है।बारिश के बाद हाई-वे पर हुए भू-स्खलन से जाम की स्थिति बनी रही है। इस कारण लोगों को दो चार होना पड़ा है। लेकिन पहाड़ियों के दरकने से लोग फिर परेशान होना शुरू गो गए है। पहाड़ियों के दरकने के कारण ऊपर बने मकानों ओर भी संकट के बादल मंडराने लगे गए हैBody:यहाँ अभी भी है खतरा:-
बारिश के बाद पहाड़ियों से हुए भ-ूस्खलन से धर्मपुर में सीआरपीएफ बेस केम्प, कुमारहट्टी में आर्मी क्वाटर, पट्टा मोड़ स्थित आर्मी स्टोर अभी भी खतरे की जद्द में है। इसी के साथ चक्किमोड, तम्बुमोड, सनवारा के समीप लगातार इन पहाड़ियों से मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है।

वन-वे चला है ट्रैफिक:-
लगातार मलवा सड़क पर आने के कारण कम्पनी द्वारा अधिकतर हिल साइड वाली सड़क पर से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है, ताकि पहाड़ी से मलवा आने के पर किसी भी प्रकार की क्षति न हो सके।

फेल हो चुकी है स्प्रे तकनीक:-
कम्पनी द्वारा पहाड़ों के दरकने के बाद रोकने के लिए स्टिच व स्प्रे तकनीक का प्रयोग किया था लेकिन यह तकनीक पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है क्योंकि कई जगहों पर स्प्रे के बाबजूद पहाड़ दरके हैConclusion:तीन टीमें की है तेनात :-
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगे है वहीं फोरलेन निर्माण कर रही जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा बरसात में गिर रहे पत्थरों की जानकारी देने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। जोकि लोगों को भी सुरक्षित यात्रा के लिए तैनात की गई है।

वहीं फोरलेन में लगी जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी के मैनेजर राजीव पठानिया ने कहा हाइवे के दौरान काटे गए पहाड़ ही दरक रहे है। यह न दरके इसके लिए कम्पनी जल्द नई तकनीक अपनाएगी जिसका प्रयोग बारिश में ही किया जाएगा। साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए तीन टीमों का गठन किया है जोकि दिन रात हाई-वे पर तैनात रहेगी।

File foto:-accident,jaam, landslide,
File shot:-concept NH kalka shimla forelane landslide,car, bus,jab,accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.