ETV Bharat / state

Landslide on Chandigarh Shimla NH 5: चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर लैंडस्लाइड, चक्की मोड़ के पास 50 मीटर रोड गायब, वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान जारी - सोलन चंडीगढ़ शिमला एनएच पर भूस्खलन

सोलन जिले में चंडीगढ़ शिमला एनएच 5 पर चक्की मोड़ के पास लैंडस्लाइड होने से 50 मीटर करीब सड़क का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. जिसके कारण एनएच 5 पूरी तरह से बंद है. पुलिस प्रशासन और NHAI की टीम मौके पर पहुंची है. वहीं, सोलन एसपी ने लोगों से वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान अपनाने का आग्रह किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 9:23 AM IST

चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर लैंडस्लाइड

सोलन: बीते दिनों हुई बरसात ने हिमाचल प्रदेश को काफी जख्म दिए हैं. वहीं, अभी भी नुकसान के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच पर भूस्खलन होने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो चुका है. वाहनों की आवाजाही भी फिलहाल बंद है. वहीं, मार्ग बाधित होने से पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है, जिसके तहत छोटी गाड़ियों के लिए पंचकूला से पिंजौर परवाणु से वाया कसौली जंगेषु रोड कुम्हारहट्टी तक खुला रखा गया है.

Landslide on Chandigarh Shimla Highway
चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ शिमला हाईवे एनएच पांच चक्की मोड़ के पास देर रात भूस्खलन होने के कारण हाईवे बंद हो गया है. इसके लिए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. वहीं, मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है. ट्रैफिक प्लान के अनुसार पंचकूला से पिंजौर परवाणु फिर वहां से वाया कसौली जंगेषु रोड कुम्हारहट्टी तक छोटे वाहनों के लिए खुला रखा गया है. वहीं, सोलन से चंडीगढ़ जाने के लिए लोग वाया भोजनगर बनासर कामली रोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. एसपी सोलन ने सभी लोगों से वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान अपनाने का आग्रह किया है.

Landslide on Chandigarh Shimla Highway
चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक रुट प्लान

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले इसी जगह पर सड़क धंसने के कारण एनएच पांच पूरी तरह से प्रभावित हुआ था. वहीं एक बार फिर भूस्खलन होने के कारण एनएच 5 पर चक्की मोड़ के पास करीब 50 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से गायब हो चुका है. जिसे ठीक करने में 2 से 3 दिनों का समय लग सकता है. क्योंकि सड़क को दोबारा से बनाने का प्रयास किया जाएगा.

Landslide on Chandigarh Shimla Highway
चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड से सड़क का हिस्सा गायब

ये भी पढ़ें: Himachal Illegal Mining: हिमाचल प्रदेश में बढ़े अवैध माइनिंग के मामले, इस साल महज 7 माह में ही 4360 चालान

चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर लैंडस्लाइड

सोलन: बीते दिनों हुई बरसात ने हिमाचल प्रदेश को काफी जख्म दिए हैं. वहीं, अभी भी नुकसान के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच पर भूस्खलन होने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो चुका है. वाहनों की आवाजाही भी फिलहाल बंद है. वहीं, मार्ग बाधित होने से पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है, जिसके तहत छोटी गाड़ियों के लिए पंचकूला से पिंजौर परवाणु से वाया कसौली जंगेषु रोड कुम्हारहट्टी तक खुला रखा गया है.

Landslide on Chandigarh Shimla Highway
चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ शिमला हाईवे एनएच पांच चक्की मोड़ के पास देर रात भूस्खलन होने के कारण हाईवे बंद हो गया है. इसके लिए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. वहीं, मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है. ट्रैफिक प्लान के अनुसार पंचकूला से पिंजौर परवाणु फिर वहां से वाया कसौली जंगेषु रोड कुम्हारहट्टी तक छोटे वाहनों के लिए खुला रखा गया है. वहीं, सोलन से चंडीगढ़ जाने के लिए लोग वाया भोजनगर बनासर कामली रोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. एसपी सोलन ने सभी लोगों से वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान अपनाने का आग्रह किया है.

Landslide on Chandigarh Shimla Highway
चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक रुट प्लान

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले इसी जगह पर सड़क धंसने के कारण एनएच पांच पूरी तरह से प्रभावित हुआ था. वहीं एक बार फिर भूस्खलन होने के कारण एनएच 5 पर चक्की मोड़ के पास करीब 50 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से गायब हो चुका है. जिसे ठीक करने में 2 से 3 दिनों का समय लग सकता है. क्योंकि सड़क को दोबारा से बनाने का प्रयास किया जाएगा.

Landslide on Chandigarh Shimla Highway
चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड से सड़क का हिस्सा गायब

ये भी पढ़ें: Himachal Illegal Mining: हिमाचल प्रदेश में बढ़े अवैध माइनिंग के मामले, इस साल महज 7 माह में ही 4360 चालान

Last Updated : Aug 2, 2023, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.