ETV Bharat / state

Landslide in solan: धर्मपुर में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत - मजदूर की मौत सोलन

सोलन जिले के धर्मपुर के साथ लगते गांव भेड़ें का खेच में निर्माण कार्य के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार गांव में निजी स्कूल का निर्माण कार्य चला हुआ था. इसी दौरान बुधवार शाम को पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आ गया और कार्य कर रहे तीन नेपाली मजदूर इसकी चपेट में आ गए. (labourer died solan) (Landslide in solan)

Landslide in solan
धर्मपुर के साथ लगते गांव में भूस्खलन की चपेट में आए तीन मजदूर
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 11:59 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में धर्मपुर के पास सिहारड़ी गांव के भेड़े का खेच क्षेत्र में एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. बुधवार शाम करीब साढे़ 4:30 बजे हुए इस हादसे में मरने वाले तीनों मजदूर नेपाल के रहने वाले थे. पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ हत्या के प्रयास और लापरवाही बरतने पर धारा 304 और 336 के तहत मामला दर्ज किया है. एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने बताया कि तीन मजदूर डंगा लगाने का काम कर रहे थे. करीब चार फीट डंगा लगा दिया था.

मजदूर डंगे पर ही खड़े थे, तभी अचानक दीवार की तरफ से भारी मलबा गिर गया, जिससे डंगे पर खड़े तीनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए. निर्माण कार्य में लगी जेसीबी ने उसी समय रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही धर्मपुर थाना से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. शाम करीब 7:00 बजे 2 मजदूरों के शव निकाले गए, जबकि तीसरा शव 8:00 बजे निकाला जा सका.

Landslide in solan
धर्मपुर के साथ लगते गांव में भूस्खलन की चपेट में आए तीन मजदूर

हादसे में खेम बहादुर (24), मन बहादुर (34) निवासी भठोल, धर्मपुर और मोहिंद्र निवासी सुबाथू रोड धर्मपुर की मौत हो गई. तीनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे. उपायुक्त कृतिका कुलहरी और एसपी वीरेंद्र शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.

उधर, इस बारे में एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने कहा कि भेड़े का खेच गांव में मलबे की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना कैसे घटी इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा. वहीं, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि क्या कार्य के दौरान सेफ्टी उपकरण मजदूरों के पास थे या नहीं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के महबूब ने उत्तराखंड की 'महबूबा' को दिया तीन तलाक, चिट्ठी लिखकर तोड़ा नाता

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में धर्मपुर के पास सिहारड़ी गांव के भेड़े का खेच क्षेत्र में एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. बुधवार शाम करीब साढे़ 4:30 बजे हुए इस हादसे में मरने वाले तीनों मजदूर नेपाल के रहने वाले थे. पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ हत्या के प्रयास और लापरवाही बरतने पर धारा 304 और 336 के तहत मामला दर्ज किया है. एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने बताया कि तीन मजदूर डंगा लगाने का काम कर रहे थे. करीब चार फीट डंगा लगा दिया था.

मजदूर डंगे पर ही खड़े थे, तभी अचानक दीवार की तरफ से भारी मलबा गिर गया, जिससे डंगे पर खड़े तीनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए. निर्माण कार्य में लगी जेसीबी ने उसी समय रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही धर्मपुर थाना से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. शाम करीब 7:00 बजे 2 मजदूरों के शव निकाले गए, जबकि तीसरा शव 8:00 बजे निकाला जा सका.

Landslide in solan
धर्मपुर के साथ लगते गांव में भूस्खलन की चपेट में आए तीन मजदूर

हादसे में खेम बहादुर (24), मन बहादुर (34) निवासी भठोल, धर्मपुर और मोहिंद्र निवासी सुबाथू रोड धर्मपुर की मौत हो गई. तीनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे. उपायुक्त कृतिका कुलहरी और एसपी वीरेंद्र शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.

उधर, इस बारे में एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने कहा कि भेड़े का खेच गांव में मलबे की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना कैसे घटी इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा. वहीं, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि क्या कार्य के दौरान सेफ्टी उपकरण मजदूरों के पास थे या नहीं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के महबूब ने उत्तराखंड की 'महबूबा' को दिया तीन तलाक, चिट्ठी लिखकर तोड़ा नाता

Last Updated : Nov 17, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.