कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 (Kalka-Shimla National Highway-5)पर सनवारा के समीप सड़क पर पहाड़ी से पत्थर (stone fell in kasauli)गिरने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट (Road Divert in Kasauli) किया गया. वहीं, दत्यार और रेल फ्लाईओवर के समीप भी बारिश के बीच पहाड़ियों से पत्थर व मलबा सड़क पर आ गया. वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए फोरलेन निर्माता कंपनी ने तीन जगहों पर पहाड़ी वाली लेन को बंद कर यातायात दूसरी लेन में डायवर्ट किया. हालांकि बारिश के बीच वाहन चालकों को हाईवे पर जोखिम उठाना पड़ा. फोरलेन कंपनी की टीम भी बारिश में सड़क को सुचारू करने में जुटी रही.
जानकारी के अनुसार बारिश के बाद शुक्रवार करीब साढ़े पांच बजे पहाड़ी से विशालकाय पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने धर्मपुर पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने इसके बारे एनएचएआई की हाईवे पेट्रोलिंग को बताया. एनएचएआई की हाईवे पेट्रोलिंग व फोरलेन निर्माता कंपनी तुरंत मौके पर पहुंची और सड़क को सुचारू करने में जुट गई. बता दें कि फोरलेन की कटिंग के बाद पहाड़ ढीले पड़ गए. बारिश के बाद पहाड़ों से मलबा व पत्थर सड़क पर गिरने लगता है. इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है. फोरलेन निर्माता कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर ई. बलविंदर सिंह ने बताया कि बारिश के बीच हाइवे पर कई जगह पत्थर गिरे. किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए कुछ समय तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. सड़क को सुचारू करने के लिए टीम तैनात है.
ये भी पढ़ें :बसंत पंचमी 5 फरवरी को, मां सरस्वती की करें सफेद और पीले फूल से पूजा