ETV Bharat / state

रात भर जागकर प्रशासन ने टाली अनहोनी, कालका-शिमला हाईवे पर कई दिनों से मंडरा रहा था खतरा - कालका-शिमला हाईवे

13 घंटों की मशक्कत के बाद NH-5 पर दरक रही चट्टान को तोड़ लिया गया. इस दौरान हाईवे से वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट कर दिया गया था. प्रशासन ने रात भर जागकर कड़ी मशक्कत की और एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

13 घंटों की मशक्कत के बाद NH-5 पर दरक रही चट्टान को तोड़ लिया गया.
author img

By

Published : May 26, 2019, 9:38 PM IST

सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर सनावरा (धर्मपुर) में दरक रही चट्टान को सुरक्षित रूप से तोड़ लिया गया है. शनिवार रात करीब साढे़ आठ बजे के आसपास हाईवे पर ट्रैफिक बंद करने का फैसला लिया गया. रात सवा दस बजे तक ट्रेन के कालका की तरफ गुजर जाने का इंतजार हुआ और इसके बाद दरक रही चट्टान को तोड़ा गया.

13 घंटों की मशक्कत के बाद NH-5 पर दरक रही चट्टान को तोड़ लिया गया.

इस दौरान ट्रैफिक को कसौली व भोजनगर की तरफ से डाइवर्ट किया गया. वॉल्वो बसों के लिए वाया नाहन का रूट तय हुआ था. राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बीती शाम प्रशासन को सूचित किया कि दरक रही चट्टान को तोड़ कर हटाना बेहद जरूरी हो गया है. जल्द ही प्रशासन ने फैसला लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक बंद करने का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया.
गौर हो कि दरक रही चट्टान को अगर समय रहते नहीं हटाया जाता तो इसके चलते ट्रैफिक पर गिरने की आशंका थी. सोलन के अलावा जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल सहित अन्य प्रशासनिक व प्राधिकरण के अधिकारी रात भर हाईवे पर ही मौजूद रहे.

सुबह साढे़ 3 बजे तक बोल्डर हटाने का कार्य पूरा हुआ तो कुम्हारहट्टी के आसपास ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई. 9 बजे तक ट्रैफिक को नियंत्रित करना भी चुनौती बन गया था. इस ऑपरेशन में एक खास बात का ध्यान यह भी रखा गया कि मलबा टूटकर निचले हिस्से में न जाए, क्योंकि इससे रेलवे लाइन को भी क्षति पहुंच सकती थी. कालका-शिमला हाईवे के फोरलेन कार्य की वजह से प्रशासन के सामने भी कई बड़ी चुनौतियां आ रही हैं.

सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर सनावरा (धर्मपुर) में दरक रही चट्टान को सुरक्षित रूप से तोड़ लिया गया है. शनिवार रात करीब साढे़ आठ बजे के आसपास हाईवे पर ट्रैफिक बंद करने का फैसला लिया गया. रात सवा दस बजे तक ट्रेन के कालका की तरफ गुजर जाने का इंतजार हुआ और इसके बाद दरक रही चट्टान को तोड़ा गया.

13 घंटों की मशक्कत के बाद NH-5 पर दरक रही चट्टान को तोड़ लिया गया.

इस दौरान ट्रैफिक को कसौली व भोजनगर की तरफ से डाइवर्ट किया गया. वॉल्वो बसों के लिए वाया नाहन का रूट तय हुआ था. राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बीती शाम प्रशासन को सूचित किया कि दरक रही चट्टान को तोड़ कर हटाना बेहद जरूरी हो गया है. जल्द ही प्रशासन ने फैसला लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक बंद करने का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया.
गौर हो कि दरक रही चट्टान को अगर समय रहते नहीं हटाया जाता तो इसके चलते ट्रैफिक पर गिरने की आशंका थी. सोलन के अलावा जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल सहित अन्य प्रशासनिक व प्राधिकरण के अधिकारी रात भर हाईवे पर ही मौजूद रहे.

सुबह साढे़ 3 बजे तक बोल्डर हटाने का कार्य पूरा हुआ तो कुम्हारहट्टी के आसपास ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई. 9 बजे तक ट्रैफिक को नियंत्रित करना भी चुनौती बन गया था. इस ऑपरेशन में एक खास बात का ध्यान यह भी रखा गया कि मलबा टूटकर निचले हिस्से में न जाए, क्योंकि इससे रेलवे लाइन को भी क्षति पहुंच सकती थी. कालका-शिमला हाईवे के फोरलेन कार्य की वजह से प्रशासन के सामने भी कई बड़ी चुनौतियां आ रही हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Sun, May 26, 2019, 7:29 PM
Subject: ठियोग हादसे में pwd के sdo की मौत
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


 ठियोग में रविवार सुबह ठियोग-छैला मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है । जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से PWD के SDO की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए ठियोग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे IGMC रेफर कर दिया है। ये हादसा ठियोग से 2 किलोमीटर दूर गांव जनोग के नजदीक (HP33D-6066)हुआ जब चालक ने गाड़ी के सामने आ रहे एक बच्चे का बचाव किया लेकिन अपना संतुलन गाड़ी से खो दिया और गाड़ी 80 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे जो नेरवा से शिमला जा रहे थे। मृतक की पहचान दिनेश कुमार(55)निवासी पुरानी मंडी के रुप में हुई है।जबकि दूसरा कुपवी निवासी भगत राम घायल हो गया।मृतक पीडब्ल्यूडी के नेरवा में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे। DSP कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.