सोलनः समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सौजन्य से डाईट सोलन द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में किया गया में जिला सोलन के सात शिक्षा खंडो से करीब 60 बच्चों ने सोलो सौंग, सोलो डांस, सोलो म्यूजिक और पेंटिंग स्पर्धा में भाग लिया.
डाइट सोलन के प्रधानाचार्य श्री संजीव ठाकुर ने बताया कि स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने और नयी पीढ़ी को जागृत करना ही इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य है.
चित्रकला प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर नुसरत नालागढ़ द्वितीय स्थान रिषिका कंडाघाट तृतीय स्थान चेतना धुंधन, छात्र वर्ग में प्रथम स्थान रजत कुमार कुठार द्वितीय स्थान समर कपिला धुंधन तृतीय स्थान अमन चौहान नालागढ़, एकल नृत्य छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान आशिमा नालागढ़, द्वितीय स्थान हिना धर्मपुर, तृतीय स्थान रिया कंडाघाट, छात्र वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षित अर्की, द्वितीय स्थान अनुभव धर्मपुर एवं तृतीय स्थान रोहित कंडाघाट ने प्राप्त किया.
इसी प्रकार एकल गान में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान वसुंधरा धर्मपुर, द्वितीय स्थान शिवानी अर्की, तृतीय स्थान हर्षिता कुठार, छात्र वर्ग में प्रथम स्थान जतिन अर्की, द्वितीय स्थान गौरव धुंधन, तृतीय स्थान करण सिंह नालागढ़, इसी प्रकार एकल वाद्य यंत्र छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान सोनिया अर्की, द्वितीय स्थान मुस्कान धुंधन तृतीय स्थान ललिता नालागढ़ एवं छात्र वर्ग में प्रथम स्थान जसपाल रामशहर, द्वितीय स्थान रविंद्र धुंधन, तृतीय स्थान पर सौरभ कंडाघाट रहे.
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री ज्ञान चंद ठाकुर एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री संजीव ठाकुर ने सभी प्रतिभागी छात्रों एवं प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. सभी गतिविधियों में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाओं का जादू बिखेरेंगे.