सोलन: जिला सोलन की आंजी में पार्टी कार्यालय की जमीन खरीद मामले में बीजेपी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. प्रदेश बीजेपी ने इसके लिए पूर्व मंत्री व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया है.
इस उच्च स्तरीय कमेटी ने बकायदा सोलन पहुंचकर मामले में पार्टी की ओर से आरोपी बनाए गए लोगों सहित पार्टी अधिकारियों से बातचीत की. समिति में अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के अलावा बीजेपी नेता राम सिंह, पायल वैद्य और विनोद ठाकुर शामिल हैं.
कमेटी ने उन सभी नेताओं से पूछताछ की जिनकी देख-रेख में उक्त जमीन खरीदी गई है. बता दें कि बीजेपी के इस जमीन खरीद के मामले में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर पुलिस में भी केस दर्ज है, जिसकी जांच चल रही है.
वहीं, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने इस मामले में जमीन खरीद को लेकर हुए करार के एक बीजेपी नेता को भी आनन-फानन में निष्कासित कर दिया था. इन सब बातों को देखते हुए पार्टी ने अपने स्तर पर इसकी जांच का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि कमेटी ने इस मामले में साक्ष्य जुटाए हैं, जो मुख्यमंत्री और पार्टी शीर्ष नेतृत्व स्तर पर साझे किए जाएंगे.
दिलचस्प बात यह है कि जिसने मामले की एफआईआर दर्ज करवाई उसी के नाम 26 लाख रुपये में उक्त जमीन की फिर से रजिस्ट्री करवाई गई है. बता दें कि इससे पहले जमीन की कीमत 90 लाख बताई जा रही थी, लेकिन अब वही जमीन 26 लाख में खरीदना जांच का विषय बना हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक इससे भी जांच के दायरे में रखा गया है. बरहाल पार्टी स्तर पर शुरू हुई जांच को देख कर लग रहा है कि जल्द इस मामले में पटाक्षेप होगा. वहीं, जांच समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले से जुड़े लोगों से बातचीत की गई है. जल्द इसकी रिपोर्ट पार्टी के रखी जाएगी.