सोलनः सोलन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डीसी सोलन के.सी. चमन ने की. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः- मंडी: चंपा ठाकुर के समर्थकों ने PCC चीफ के सामने किया शक्ति प्रदर्शन
महिलाओं की योग्यता को नहीं किया जा सकता अनदेखा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे डीसी सोलन ने कहा कि महिलाओं की योग्यता को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की बिना कोई भी कार्य सम्पूर्ण नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. महिलाओं की भागीदारी राष्ट्र निर्माण में अहम है.
बेटियों का सम्मान जरुरी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित हुई महिलाओं ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे लोग अपनी बेटियों का सम्मान करें. बेटियों को बेटों के बराबर समझें. महिलाओं ने सम्मनित होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उन्हें और उनकी बेटियों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेटियों को पढ़ाएं-लिखाएं, ताकि वे अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें.
ये भी पढ़ेंः Women's Day: शिमला समरहिल रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन पर तैनात पॉइंटवूमेन, तनुजा के इशारे पर चलती है ट्रेन