सोलन: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेशभर में कर्फ्यू के दौरान लोगों को आवश्यक सामान खरीदने के लिए सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ढील भी दी गई है. लोगों को आवश्यक सामान सहित राशन उपलब्ध करवाने के लिए उचित मूल्य की दुकानों को भी खोला जा रहा है और अब एक दिन में 40 लोगों को राशन देने के नियम को भी जोड़ दिया गया है.
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को एक दिन में 40 लोगों को राशन देने के निर्देश दिए गए हैं. राशन खरीदने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता था, जिसके चलते डिपो पर लोगों की बहुत अधिक भीड़ जमा हो जाती थी. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
बता दें कि रोजाना कर्फ्यू ढील के दौरान डिपो के आगे काफी संख्या में लोग राशन के लिए पहुंच रहे हैं. इससे लोग एक साथ अधिक संख्या में खड़े होकर कर्फ्यू के नियम तोड़ रहे हैं और ऐसे में संक्रमण का भी भय बन रहता है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने लोगों की सुरक्षा को लेकर उचित मूल्य की दुकान में एक दिन में 40 लोगों को ही राशन देने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए डिपो संचालक कार्ड धारकों को नंबर दे रहा है.