सोलनः जिला सोलन में जिला परिषद के चुनाव में काफी चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस बार जिला परिषद की सत्ता निर्दलियों के हाथ में आई है. जिला सोलन के 17 वार्ड में 8 निर्दलीय चुनाव जीतने में कामयाब हो गए, जबकि भाजपा समर्थित 7 प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं.
इस चुनाव में कांग्रेस को कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस समर्थित केवल 2 प्रत्याशी ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. भाजपा के लिए राहत की बात यह है कि 8 निर्दलीयों में 3 उनकी पार्टी के दिग्गज नेता हैं, जबकि अन्य 2 भी पार्टी के विचारधारा के ही बताए जा रहे हैं.
हालात यह बन गए हैं कि भाजपा को अध्यक्ष पद के लिए अब उन निर्दलियों को साथ लेना पड़ेगा, जिनकी टिकट के समय दावेदारी को नजरअंदाज कर दिया था. लेकिन कांग्रेस ने भी निर्दलियों के साथ मिलकर अध्यक्ष बनाने को लेकर रणनीति बनानी शुरु कर दी है.
यहां दिलचस्प रहा मुकाबला
सोलन विकास खंड के सलोगड़ा जिला परिषद वार्ड से निर्दलीय मनोज वर्मा चुनाव जीते हैं. उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुमारी शीला को 1081 वोट के अंतर से हराया. मनोज वर्मा को 5697 वोट मिले जबकि शीला को 4,616 और कांग्रेस समर्थित बलदेव ठाकुर को 2881 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
20 साल बाद राजनीति में उतर लीला देवी ने बिगाड़े समीकरण
कंडाघाट विकास खंड की सिरीनगर जिला परिषद वार्ड कांग्रेस से बागी होकर चुनाव रण में उतरी लीला देवी ने भाजपा समर्थित सुनिता रोहाल को 251 वोटों से हराया. लीला देवी को जहां 5836 मत मिले. वहीं, भाजपा समर्थित सुनिता रोहाल को 5,585 मतों से ही संतोष करना पड़ा. जबकि तीसरे स्थान पर रही कांग्रेस समर्थित निर्मला ठाकुर 4,554 वोट मिले.
भाजपा के कद्दावर नेता भी हारे
कुनिहार जिला परिषद से निर्दलीय अमर सिंह ठाकुर ने भाजपा समर्थित रविन्द्र परिहार को 2019 वोट से हराया. अमरसिंह ठाकुर को जहां 7100 वोट मिले. वहीं, भाजपा समर्थित रविन्द्र परिहार को 5081 वोट मिले. जबकि कांग्रेस समर्थित विवेकानंद परिहार को 4,233 वोट मिले.
जिला सोलन के जिला परिषद वार्ड विजेता
दाड़लाघाट जिला परिषद | हीरा कौशल | भाजपा समर्थित |
धुन्धन जिला परिषद | भुवनेश्वरी | भाजपा समर्थित |
डुमैहर जिला परिषद | आशा परिहार | निर्दलीय |
कुनिहार जिला परिषद | अमरसिंह ठाकुर | निर्दलीय |
सिरिनगर जिला परिषद | लीला देवी | कांग्रेस समर्थित |
सलोगड़ा जिला परिषद | मनोज वर्मा | सीपीआईएम समर्थित |
सपरून जिला परिषद | राजेन्द्र सिंह रंजू | कांग्रेस समर्थित |
रतवाड़ी जिला परिषद | कमलेश पंवर | निर्दलीय |
कुण्डलु जुखाडी जिला परिषद | मुख्तयार कौर | कांग्रेस समर्थित |
बवासनी जिला परिषद | राहुल शर्मा | भाजपा समर्थित |
दभोटा जिला परिषद | सुमन | निर्दलीय |
मंझोली जिला परिषद | सरबजीत कौर | निर्दलीय |
खेड़ा जिला परिषद | शांति देवी | भाजपा समर्थित |
धर्मपुर जिला परिषद | दर्पणा ठाकुर | भाजपा समर्थित |
बवासनी जिला परिषद | रीना | निर्दलीय |
दाड़वा जिला परिषद | रमेश ठाकुर | भाजपा समर्थित |
बरोटीवाला जिला परिषद | अमरचंद | भाजपा समर्थित |
निर्दलीयों को मनाने की कवायद तेज
चुनाव परिणाम आने के बाद अब अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर राजनीति शुरु हो गई है. कांग्रेस निर्दलीय के साथ मिलकर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेरने की योजना बना रही है. जिला परिषद सदस्यों की शपथ समारोह 28 जनवरी को है. संभव है कि इसी दिन अध्यक्ष पद का भी चुनाव हो. अब यह देखना दिलचस्प हो गया है कि अध्यक्ष की कुर्सी किसके हाथ लगती है.
ये भी पढ़ेंः सोलन जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की करारी हार, पूर्व मंत्री शांडिल ने संगठन पर फोड़ा ठीकरा