नालागढ़: नालागढ़ नगर परिषद की ईओ आईएएस रितिका जिंदल ने नालागढ़ में आईएएस और एचएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को टिप्स दिए. उन्होंने युवाओं से कहा कि परीक्षा की तैयारी करने के लिए न्यूज पेपर पढ़ने के टिप्स दिए. साथ ही पढने और नोट तैयार करने के बारे में भी बताया.
रितिका जिंदल ने साझा किये अनुभव
रितिका जिंदल ने युवाओं को समझाया कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई की जाना चहिए. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने आईएएस की तैयारी की. इस दौरान उन्हें समस्याओं का भी सामना करना पड़ा.
रितिका जिंदल ने बताया कि नालागढ़ में युवा ऑनलाइन आईएएस और एचएएस की तैयारी कर रहे हैं. युवाओं ने उनसे फिर आकर क्लास लेने का आग्रह किया है.
जिंदल से फिर क्लास में आने का आग्रह
वहीं, परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों का कहना है कि रितिका जिंदल ने उन्हें काफी अच्छे से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तैयारी शुरू किस तरह करनी है और किन चीजों पर ज्यादा ध्यान देना है. सभी युवाओं ने रितिका जिंदल से दोबारा क्लास में आने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में वार्ड नंबर 8 में 2 तेजतर्रार महिलाओं में टक्कर, किसको मिलेगा जनता का साथ!