सोलन: हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आज से रात्रि सेवा बंद करने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब 18 तारीख को परिवहन मंत्री और उप मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री के साथ होने वाली वार्ता को लेकर इस ऐलान को टाल दिया गया है. सोलन में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांत संगठन मंत्री बालकिशन ठाकुर ने कहा कि रात्रि भत्ते को लेकर जो ड्राइवर कंडक्टर का विवाद चला था उसे सुलझाने के लिए उप मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ वार्ता करने के लिए 18 मई का दिन सुनिश्चित किया गया है.
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांत संगठन मंत्री बालकिशन ठाकुर ने कहा कि रात्रि सेवा में एडवांस भत्ता देने के लिए ड्राइवर कंडक्टर ने सरकार से मांग की थी जिसके बाद उन्हें वार्ता के लिए शिमला बुलाया गया था. कुछ मांगें विभाग ने मानी थी और कुछ मांगों को परिवहन मंत्री के सामने रखा जाना था, लेकिन जब उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आज से उन्होंने रात्रि सेवा बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब एचआरटीसी मंत्री से बात करने के बाद जो भी बैठक में निर्णय होगा उसके बाद रणनीति तैयार की जाएगी.
बालकिशन ठाकुर ने कहा कि 36 महीनों से उन्हें रात्रि सेवा के लिए जो भत्ता मिलता है वह नहीं मिला है सरकार से वे मांग करते हैं कि हर महीने उन्हें जो भत्ता मिलता था उसी तरह से वह मिलना चाहिए वही सरकार का वे धन्यवाद करते हैं कि सरकार ने उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम की सौगात दी है लेकिन जो उनकी रात्रि सेवा भत्ता देने की मांग है उसे जल्द पूरा किया जाए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का संकट गहराता जा रहा है. चालक परिचालकों के नाइट ड्यूज को लेकर कर्मचारी व प्रबंधन आमने-सामने हैं, दरअसल एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन व सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 15 मई से पहले डिप्टी सीएम के साथ यूनियन की बैठक नहीं होती है तो फिर 15 मई से एडवांस पेमेंट पर ही रात्रि सेवाएं दी जाएंगी, लेकिन अब 18 मई को बैठक उप मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के साथ की जानी है, जिसके बाद आगामी रणनीति ड्राइवर कंडक्टर तैयार करेंगे.
Read Also- आज से थम जाएंगे HRTC की लॉन्ग रूट की बसों के पहिए!, इस जिद पर अड़ी ड्राइवर यूनियन