सोलन: जिला के धर्मपुर क्षेत्र में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया था. मामले में आरोपी ने महिला के साथ मिलकर एक व्यक्ति को फंसाया और पांच लाख की मांग की थी. इस मामले में 2 महिला सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले पुलिस ने हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि महिलाएं कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं और इनमें से एक महिला पुलिस की वर्दी पहन कर शिकायतकर्ता को डरा-धमका चुकी थी. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले पुष्टि करते हुए कहा आरोपी मनजीत व चंद्रप्रभा को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि धर्मपुर के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि हरियाणा की एक महिला से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी, जिसके बाद महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. व्यक्ति जब महिला के घर पहुंचा तो वहां पर पुलिस की वर्दी में कुछ लोग आए और उसे धमकाकर अश्लील वीडियो व फोटो खींचने लगे.
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की एवज में ब्लैकमेल करके करीब एक लाख 60 हजार रुपये ऐंठ लिए. एक बार फिर आरोपियों ने पांच लख रुपये की मांग की. इस शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब 2 महिलाओं की भी गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें: साल 2020 से कोल डैम में शुरू होगी 'एंगलिंग', पर्यटन स्थल के रूप में भी होगा विकसित