कसौली: जिला सोलन की सबसे हॉट सीट इस बार कसौली है. यहां से भाजपा ने चौथी मर्तबा कसौली सीट से स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को चुनावी मैदान में उतारा है. यहां उनके सामने एक बार फिर तीसरी मर्तबा पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के बेटे विनोद सुल्तानपुरी हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव सैजल और कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने मतदान कर दिया है. कसौली विधानसभा क्षेत्र में आज तक 10 इलेक्शन हुए हैं जिसमें पांच बार कांग्रेस, चार बार भाजपा और एक बार निर्दलीय जीता है. (Rajiv Saizal Cast his vote) (Congress candidate Vinod Vinod Sultanpuri cast his vote)
इस सीट पर आज तक हैट्रिक दो विधायक लगा चुके हैं, लेकिन जीत का चौका कोई भी नहीं लगा पाया है. वहीं, इस बार जयराम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के ऊपर सबकी नजर टिकी हुई है. बता दें कि कसौली विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. (kasauli assembly seat ground report) (Congress candidate from Kasauli Vinod Sultanpuri) (BJP candidate from Kasauli Rajiv Saizal)
इस बार कसौली विधानसभा सीट पर तीसरी बार राजीव सैजल और विनोद सुल्तानपुरी चुनावी मैदान में आमने सामने है. आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां पर 1977 में चमन लाल गाचली जनता पार्टी से चुनकर विधायक बने,उसके बाद 1982,1985 में रघुराज ने यहां कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा और सीट जीती. फिर 1990 में सत्यपाल कम्बोज भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और सीट जीती. उसके बाद रघुराज ने फिर वापसी की और साल 1993, 1998, 2003 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर कसौली सीट जीती. फिर 2007,2012,2017 में यहां डॉ. राजीव सैजल आए और जीत की हैट्रिक लगाई. (bjp and congress candidate from kasauli)
कसौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 71,563 मतदाता है जिसमे पुरूष मतदाता 37,331 और महिला मतदाता 34,230 हैं. वहीं, 2 मतदाता यहां थर्ड जेंडर है. कसौली विधानसभा क्षेत्र की अगर बात की जाये तो यहां पर चुनावो में करीब 67% मतदान हर बार होता है. कसौली विधानसभा क्षेत्र में इस बार दिलचस्प मुकाबला है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस को यहां अंदरूनी डेमेज होने का खतरा है. (Kasauli Assembly Constituency) (kasauli assembly seat political equation) (Rajiv Saizal vs Vinod Sultanpuri) (Himachal Election 2022 voting in Kasauli)
ये भी पढ़ें: पच्छाद के सियासी मैदान में दो महिला उम्मीदवारों के बीच जंग, रीना कश्यप को दयाल प्यारी देंगी टक्कर