सोलन: प्रदेश में सात अप्रैल को नगर निगम के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी ही पार्टी से निर्दलीय चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों से मिल रही है. बागी प्रत्यशियों को मनाने का दौर भी अब शुरू हो चुका है.
एकजुटता के साथ चुनावों में जीतेगी कांग्रेस: राठौर
कांग्रेस की ओर से भी सोलन नगर निगम के कुछ वार्डों में निर्दलीय चुनाव के लिए कांग्रेस के नेता खड़े हुए हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने के लिए आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर खुद सोलन पहुंचे और उनसे बातचीत कर उन्हें निर्दलीय चुनाव न लड़ने के लिए मनाया. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में जीत हासिल करेगी.
बागियों को मनाने सोलन पहुंचे राठौर
राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर एक कार्यकर्ता का अपना एक महत्व है और सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार भी है, लेकिन एकजुट होकर ही चुनाव में जीत हासिल की जा सकती है. आज इसी को लेकर उन्होंने नगर निगम चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए उतरे प्रत्याशियों से बातचीत की है और उन्हें नामांकन वापस लेने का बारे में कहा है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनावों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जीत हो इसके लिए प्रदेश के सभी चारों नगर निगमों में हर वार्डों में कार्यकर्ता दिन-रात कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी