सोलन: जिला सोलन में शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन की खबर है. सुबाथू के निकट गंभरपुल-ममलीग मार्ग पर देवथल में भूस्खलन के कारण संपर्क मार्ग बंद हो गया है.
वहीं, वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के चलते स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाले लोगों को बारिश में ही मुख्य मार्ग तक लगभग 2 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा.
पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार और सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि उनके विभाग के फील्ड स्टाफ और मशीनरी ने भूस्खलन क्षेत्र में पहुंचकर सड़क पर पड़े मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है और शीघ्र ही इस मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा.