ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल बोले- समाज का आधार है नारी शक्ति - Health Minister Rajiv Saizal

सोलन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि लड़कियों को उचित शिक्षा प्रदान करना, संतुलित आहार प्रदान कर उनके स्वास्थ्य को ठीक रखना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ लड़कियों को आत्म सुरक्षा में निपुण बनाना हम सबका उत्तरदायित्व हैं.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:37 PM IST

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल ने जिला सोलन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के भाग लिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिला शक्ति समाज का आधार है. महिला और पुरुष के सामजस्य एवं संतुलन के साथ ही समग्र विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.

मंत्री सैजल ने कहा कि लड़कियों को उचित शिक्षा प्रदान करना, संतुलित आहार प्रदान कर उनके स्वास्थ्य को ठीक रखना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ लड़कियों को आत्म सुरक्षा में निपुण बनाना हम सबका उत्तरदायित्व हैं. इस दिशा में प्रदेश सरकार पुलिस बल एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्यक्रम कार्यान्वित कर रही है. इन कार्यक्रमों में लड़कियों की सक्रिय भूमिका बढ़ाकर हम सफल हो सकते हैं.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

मंत्री सैजल ने कहा कि चाहे राफेल लड़ाकू विमान उड़ाना हो या भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में सक्रिय भूमिका निभानी हो, हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बात के अनेक उदाहरण दिए जा सकते हैं कि महिलाएं पुरूषों से कम नहीं है, बल्कि पुरुषों से बढ़कर हैं. विश्वविद्यालय स्तर से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं और कामकाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती आ रही हैं.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि परिवारों को बालिकाओं के सम्मान को समझना होगा और उन्हें समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए प्रयास करने होंगे. बालिकाओं के प्रति समाज में व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा की आवश्यकता है. अपनी बेटी व दूसरे की बेटी में फर्क करने वाली धारणाओं पर चिंतन करने की आवश्यकता है. इसके लिए अभिभावकों को अपने बेटों को भी सही संस्कार प्रदान करने होंगे ताकि वे बालिकाओं का सम्मान करना सीखें और समाज में बालिकाओं के प्रति बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लग सके.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

मंत्री सैजल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम सराहनीय है. विभागीय अधिकारी अपने प्रयासों में तेजी लाएं और ऐसे कार्यक्रमों का समाज पर क्या सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है इसका भी समय-समय पर अनुश्रवण करें. समान लिंगानुपात के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. सोलन जिला में सरकारी प्रयासों और आमजन के सहयोग से लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभिन्न राज्य सरकारों और प्रदेश के जिलों में किए जा रहे कार्यों पर अमल करना आवश्यक है.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

राजीव सैजल ने कहा कि समाज की नींव पक्की करने के लिए के लिए पोषण अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के फलस्वरूप पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए ‘हर घर पोषण त्योहार’ आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के संतुलित आहार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत राज्य में सभी महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. योजना से महिलाओं को जहां लकड़ी एकत्र करने से छुटकारा मिला है. वहीं, धुएं से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत असर से भी निजात मिली है.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत महिलाओं को भी स्वावलम्बी बनाने के प्रयास किए जा रहा है. योजना के तहत महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए 30 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है. विधवाओं के लिए यह उपदान दर 35 प्रतिशत है. डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर बेटी बचाओ बेअी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत अभिनव पहल ‘मुहिम’ पत्रिका और बालिका जन्मोत्सव कैलेंडर का भी अनावरण किया. उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर भी हस्ताक्षर किए.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें- सोलन में BDO दफ्तर में गड़बड़झाला, सचिव ने एक दिन में लगा दी 2 साल की हाजिरी

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल ने जिला सोलन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के भाग लिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिला शक्ति समाज का आधार है. महिला और पुरुष के सामजस्य एवं संतुलन के साथ ही समग्र विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.

मंत्री सैजल ने कहा कि लड़कियों को उचित शिक्षा प्रदान करना, संतुलित आहार प्रदान कर उनके स्वास्थ्य को ठीक रखना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ लड़कियों को आत्म सुरक्षा में निपुण बनाना हम सबका उत्तरदायित्व हैं. इस दिशा में प्रदेश सरकार पुलिस बल एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्यक्रम कार्यान्वित कर रही है. इन कार्यक्रमों में लड़कियों की सक्रिय भूमिका बढ़ाकर हम सफल हो सकते हैं.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

मंत्री सैजल ने कहा कि चाहे राफेल लड़ाकू विमान उड़ाना हो या भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में सक्रिय भूमिका निभानी हो, हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बात के अनेक उदाहरण दिए जा सकते हैं कि महिलाएं पुरूषों से कम नहीं है, बल्कि पुरुषों से बढ़कर हैं. विश्वविद्यालय स्तर से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं और कामकाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती आ रही हैं.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि परिवारों को बालिकाओं के सम्मान को समझना होगा और उन्हें समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए प्रयास करने होंगे. बालिकाओं के प्रति समाज में व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा की आवश्यकता है. अपनी बेटी व दूसरे की बेटी में फर्क करने वाली धारणाओं पर चिंतन करने की आवश्यकता है. इसके लिए अभिभावकों को अपने बेटों को भी सही संस्कार प्रदान करने होंगे ताकि वे बालिकाओं का सम्मान करना सीखें और समाज में बालिकाओं के प्रति बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लग सके.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

मंत्री सैजल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम सराहनीय है. विभागीय अधिकारी अपने प्रयासों में तेजी लाएं और ऐसे कार्यक्रमों का समाज पर क्या सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है इसका भी समय-समय पर अनुश्रवण करें. समान लिंगानुपात के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. सोलन जिला में सरकारी प्रयासों और आमजन के सहयोग से लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभिन्न राज्य सरकारों और प्रदेश के जिलों में किए जा रहे कार्यों पर अमल करना आवश्यक है.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

राजीव सैजल ने कहा कि समाज की नींव पक्की करने के लिए के लिए पोषण अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के फलस्वरूप पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए ‘हर घर पोषण त्योहार’ आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के संतुलित आहार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत राज्य में सभी महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. योजना से महिलाओं को जहां लकड़ी एकत्र करने से छुटकारा मिला है. वहीं, धुएं से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत असर से भी निजात मिली है.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत महिलाओं को भी स्वावलम्बी बनाने के प्रयास किए जा रहा है. योजना के तहत महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए 30 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है. विधवाओं के लिए यह उपदान दर 35 प्रतिशत है. डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर बेटी बचाओ बेअी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत अभिनव पहल ‘मुहिम’ पत्रिका और बालिका जन्मोत्सव कैलेंडर का भी अनावरण किया. उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर भी हस्ताक्षर किए.

बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री
बालिका दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें- सोलन में BDO दफ्तर में गड़बड़झाला, सचिव ने एक दिन में लगा दी 2 साल की हाजिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.