ETV Bharat / state

व्यापारियों की मांग को पूरा करने और लोगों की जिंदगी बचाने का प्रयास कर रही सरकार: सैजल - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर न्यूज

व्यापारियों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई है. लगातार बिगड़ रही स्थिति को रोकने के लिए प्रदेश में चल रही बंदिशों का होना बहुत जरूरी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आम जनमानस के जीवन को ध्यान में रखते हुए उनकी जिंदगी को बचाने के साथ-साथ व्यापारियों के दर्द को भी समझ रहे हैं.

solan
फोटो
author img

By

Published : May 27, 2021, 2:17 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का ही निर्णय लिया गया था. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश व्यापार मंडल सरकार से मांग रहा था कि छूट के दौरान सभी दुकानों को खोल दिया जाए. जिससे छोटे व्यापारियों को भी राहत मिल सके.

मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल को दिया आश्वासन

ऐसे में सोलन व्यापार मंडल ने अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगाकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया था, लेकिन बुधवार को प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर बाजार खोलने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें 31 मई तक इंतजार करने का आश्वासन दिया और कहा कि 1 जून से व्यवसायिक संस्थानों को खोलने का प्रयास किया जाएगा.

बिगड़ती स्थिति को रोकने के लिए बंदिशे जरूरी

व्यापारियों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई है. लगातार बिगड़ रही स्थिति को रोकने के लिए प्रदेश में चल रही बंदिशों का होना बहुत जरूरी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आम जनमानस के जीवन को ध्यान में रखते हुए उनकी जिंदगी को बचाने के साथ-साथ व्यापारियों के दर्द को भी समझ रहे हैं, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सभी को आगे आकर लड़ाई लड़नी होगी. व्यापारियों को मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत कर समर्थन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- झंडी मामले में विपक्ष के आरोपों पर पलटवार, सैजल बोले: अंदर सहमति, बाहर विरोध, ये उचित नहीं

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का ही निर्णय लिया गया था. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश व्यापार मंडल सरकार से मांग रहा था कि छूट के दौरान सभी दुकानों को खोल दिया जाए. जिससे छोटे व्यापारियों को भी राहत मिल सके.

मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल को दिया आश्वासन

ऐसे में सोलन व्यापार मंडल ने अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगाकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया था, लेकिन बुधवार को प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर बाजार खोलने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें 31 मई तक इंतजार करने का आश्वासन दिया और कहा कि 1 जून से व्यवसायिक संस्थानों को खोलने का प्रयास किया जाएगा.

बिगड़ती स्थिति को रोकने के लिए बंदिशे जरूरी

व्यापारियों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई है. लगातार बिगड़ रही स्थिति को रोकने के लिए प्रदेश में चल रही बंदिशों का होना बहुत जरूरी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आम जनमानस के जीवन को ध्यान में रखते हुए उनकी जिंदगी को बचाने के साथ-साथ व्यापारियों के दर्द को भी समझ रहे हैं, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सभी को आगे आकर लड़ाई लड़नी होगी. व्यापारियों को मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत कर समर्थन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- झंडी मामले में विपक्ष के आरोपों पर पलटवार, सैजल बोले: अंदर सहमति, बाहर विरोध, ये उचित नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.