ETV Bharat / state

दूसरी बार सैंपल फेल तो दवा उद्योग होंगे ब्लैकलिस्ट, प्रोडक्शन पर भी लगेगा बैन: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल - दवा उद्योगों पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

देश में कुल दवा का 40 फीसदी का उत्पादन हिमाचल में होता है. BBN देश का सबसे बड़ा फार्मा हब है. ऐसे में यहां तैयार हो रही दवाओं के बार-बार सैंपल होने पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने चिंता जताई है और कहा कि अब ऐसी दवा कंपनियां जिनके 2 बार से ज्यादा सैंपल फेल होंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग ब्लैकलिस्ट करेगा और इसके साथ ही इन दवा उद्योगों को प्रोडक्शन भी नहीं करने दिया जाएगा.

Health Minister Dhaniram Shandil
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:20 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल जानकारी देते हुए.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बार-बार दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं. अब इसको लेकर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने मंगलवार को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बार-बार दवाओं के सैंपल फेल होना चिंतनीय है. इसको लेकर कंपनियों को नोटिस जारी भी किए जा रहे हैं, लेकिन अब ऐसी दवा कंपनियां जिनके दो बार से अधिक सैंपल फेल होंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग ब्लैकलिस्ट करेगा और इन दवा उद्योगों को प्रोडक्शन भी नहीं करने दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को अस्पतालों में मिले इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की गई है. उन्होंने कहा कि अति दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिले इसके लिए हेली टैक्सी भी शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्रों में जो रिक्त पद पड़े हैं उन्हें जल्द भरने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर कार्य कर रही है.

मंगलवार को सोलन में प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कल सोलन के ठोडो मैदान में होने वाले मेगा रोजगार मेले में युवाओं से आने का आवाह्नन किया. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कार्य कर रही है. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए दो से ढाई महीने में प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. कल होने वाले रोजगार मेले में कुल 50 से अधिक निजी नामी कम्पनियां आएंगी जिसमें करीब 2300 पद भरे जाएंगे.

शांडिल ने कहा कि जहां तक बात प्रदेश में निजी कंपनियों में जो भी दिहाड़ीदार हैं उनकी दिहाड़ी बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है और इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने की जरूरत है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है इसको सुधारने का प्रयास किया जाएगा.

Read Also- EVM में कैंडिडेट का क्रमांक इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइंस के अनुसार होता है तय: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल जानकारी देते हुए.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बार-बार दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं. अब इसको लेकर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने मंगलवार को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बार-बार दवाओं के सैंपल फेल होना चिंतनीय है. इसको लेकर कंपनियों को नोटिस जारी भी किए जा रहे हैं, लेकिन अब ऐसी दवा कंपनियां जिनके दो बार से अधिक सैंपल फेल होंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग ब्लैकलिस्ट करेगा और इन दवा उद्योगों को प्रोडक्शन भी नहीं करने दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को अस्पतालों में मिले इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की गई है. उन्होंने कहा कि अति दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिले इसके लिए हेली टैक्सी भी शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्रों में जो रिक्त पद पड़े हैं उन्हें जल्द भरने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर कार्य कर रही है.

मंगलवार को सोलन में प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कल सोलन के ठोडो मैदान में होने वाले मेगा रोजगार मेले में युवाओं से आने का आवाह्नन किया. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कार्य कर रही है. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए दो से ढाई महीने में प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. कल होने वाले रोजगार मेले में कुल 50 से अधिक निजी नामी कम्पनियां आएंगी जिसमें करीब 2300 पद भरे जाएंगे.

शांडिल ने कहा कि जहां तक बात प्रदेश में निजी कंपनियों में जो भी दिहाड़ीदार हैं उनकी दिहाड़ी बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है और इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने की जरूरत है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है इसको सुधारने का प्रयास किया जाएगा.

Read Also- EVM में कैंडिडेट का क्रमांक इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइंस के अनुसार होता है तय: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.