नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आए दिन कोई ना कोई बड़ा उद्योग प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है. कभी बारिश की आड़ में तो कभी सरकारी छुट्टी की आड़ में क्षेत्र के नदी नालों में प्रदूषण फैलाते नजर आते रहते हैं और प्रशासन मूकदर्शक बन अपने ऐसी दफ्तरों से बाहर नहीं निकलते.
ऐसा ही मामला औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के पंजेहरा में स्थित ग्रीनलैम उद्योग में देखने को मिला 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के अवसर पर उद्योग प्रबंधन द्वारा भारी मात्रा में दूषित पानी उद्योग के साथ लगते नाले में छोड़ा दीया गया जिससे क्षेत्र में बदबू ही बदबू फैल गई.
वहीं, मौके पर पहुंचे पंजेहरा के प्रधान हरमेश कुमार ने बताया कि उनके और ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रदूषण विभाग को उद्योग के खिलाफ कई बार शिकायतें दी गई मगर आज दिन तक उद्योग के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि जिस नाले में केमिकल बह रहा है उस नाले के साथ कोई और उद्योग नहीं लगता फिर भी प्रदूषण विभाग हर बार उद्योग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता जिस पर प्रदेश सरकार से और उच्च अधिकारियों से उद्योग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि उद्योग के केमिकल के पानी से क्षेत्र के ग्रामीण और बच्चे कई तरह के चरम रोग से ग्रसित हैं और तो और अब गांव में कैंसर जैसी बीमारी भी लोगों को होने लगी है अगर जल्द ही उद्योग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसके विरोध में सभी ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे और पोलूशन विभाग के दफ्तर का घेराव करेंगे.
जब इस पूरे मामले पर मेंबर सेक्ट्री आदित्य नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है अगर ऐसा कोई मामला है तो उस उद्योग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.