ETV Bharat / state

Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर बहनों को हिमाचल सरकार का तोहफा, HRTC बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा

Bhai Dooj 2023: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज भाई दूज के त्योहार पर महिलाओं को एचआरटीसी की ओर से खास तोहफा दिया गया है. आज प्रदेशभर में महिलाओं के लिए एचआरटीसी की बसें फ्री चलाई जा रही हैं.

Free HRTC Bus Travel for Women on Bhai Dooj
हिमाचल में भाई दूज पर महिलाओं के लिए मुफ्त एचआरटीसी बस यात्रा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 8:38 PM IST

भाई दूज पर बहनों को हिमाचल सरकार का तोहफा

सोलन: हिमाचल प्रदेश में भाई दूज त्योहार पर महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से तोहफा दिया गया है. आज भाई दूज के त्योहार के अवसर पर महिलाएं एचआरटीसी की बसों में फ्री सफर का आनंद ले रही हैं. इसे लेकर एचआरटीसी द्वारा पूरी तैयारी की गई हैं. वहीं सोलन जिले में सोलन, परवाणू और नालागढ़ डिपो की बसों का रूट प्लान विभाग द्वारा बनाया गया है.

वहीं, आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों को चलाया जा रहा है, ताकि गांव में भी महिलाएं मुफ्त सफर का लुत्फ उठा सकें. इसी के साथ ड्राइवर और कंडक्टर को भी हर एक स्टॉप पर बस को रोकने के आदेश दिए गए हैं. आज बुधवार सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिमाचल के अंदर चलने वाली बसों में निगम की ओर से महिलाओं को ये सुविधा दी जाएगी.

Free HRTC Bus Travel for Women on Bhai Dooj
सोलन में एचआरटीसी बसों में फ्री सफर कर रही महिलाएं

इस दौरान एचआरटीसी की बस में सफर कर रही महिलाओं ने बताया कि आज भैया दूज का त्योहार पर वह अपने मायके जा रही हैं. ऐसे में एचआरटीसी द्वारा आज उनके लिए फ्री बसें चलाई गई हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार भी व्यक्त किया. हिमाचल सरकार की ओर से आज भाई दूज त्योहार के दिन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है. इसके लिए लोकल रूट पर बसों में काफी भीड़ रहती है. इन सब को देखते हुए निगम ने पहले ही तैयारी कर रखी है, ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. बसों में भीड़ न हो इसके लिए भी ड्राइवर और कंडक्टर को हर जगह पर ब्रेक लगाने के लिए कहा गया है, ताकि सवारियां सभी बसों में आ-जा सकें.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार भाई दूज पर बसों के स्टॉप पर ब्रेक न लगने की शिकायतें निगम को मिल चुकी हैं. इस बात को ध्यान में रखकर स्टाफ को निर्देश दिए हैं. पथ परिवहन के यातायात इंस्पेक्टर को भी भीड़ को देखते तुरंत अड्डे को सूचना देने के लिए भी कहा गया है, ताकि अतिरिक्त बसों को रूट पर भेजा जा सके. जिससे आज त्योहार के दिन सब लोग आराम से बसों में सफर कर सकें.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर हिमाचल के व्यापारियों की चांदी! धनतेरस से अब तक खूब हुई गहनों की खरीदारी, इस बार 5 हजार करोड़ का व्यापार

भाई दूज पर बहनों को हिमाचल सरकार का तोहफा

सोलन: हिमाचल प्रदेश में भाई दूज त्योहार पर महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से तोहफा दिया गया है. आज भाई दूज के त्योहार के अवसर पर महिलाएं एचआरटीसी की बसों में फ्री सफर का आनंद ले रही हैं. इसे लेकर एचआरटीसी द्वारा पूरी तैयारी की गई हैं. वहीं सोलन जिले में सोलन, परवाणू और नालागढ़ डिपो की बसों का रूट प्लान विभाग द्वारा बनाया गया है.

वहीं, आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों को चलाया जा रहा है, ताकि गांव में भी महिलाएं मुफ्त सफर का लुत्फ उठा सकें. इसी के साथ ड्राइवर और कंडक्टर को भी हर एक स्टॉप पर बस को रोकने के आदेश दिए गए हैं. आज बुधवार सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिमाचल के अंदर चलने वाली बसों में निगम की ओर से महिलाओं को ये सुविधा दी जाएगी.

Free HRTC Bus Travel for Women on Bhai Dooj
सोलन में एचआरटीसी बसों में फ्री सफर कर रही महिलाएं

इस दौरान एचआरटीसी की बस में सफर कर रही महिलाओं ने बताया कि आज भैया दूज का त्योहार पर वह अपने मायके जा रही हैं. ऐसे में एचआरटीसी द्वारा आज उनके लिए फ्री बसें चलाई गई हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार भी व्यक्त किया. हिमाचल सरकार की ओर से आज भाई दूज त्योहार के दिन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है. इसके लिए लोकल रूट पर बसों में काफी भीड़ रहती है. इन सब को देखते हुए निगम ने पहले ही तैयारी कर रखी है, ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. बसों में भीड़ न हो इसके लिए भी ड्राइवर और कंडक्टर को हर जगह पर ब्रेक लगाने के लिए कहा गया है, ताकि सवारियां सभी बसों में आ-जा सकें.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार भाई दूज पर बसों के स्टॉप पर ब्रेक न लगने की शिकायतें निगम को मिल चुकी हैं. इस बात को ध्यान में रखकर स्टाफ को निर्देश दिए हैं. पथ परिवहन के यातायात इंस्पेक्टर को भी भीड़ को देखते तुरंत अड्डे को सूचना देने के लिए भी कहा गया है, ताकि अतिरिक्त बसों को रूट पर भेजा जा सके. जिससे आज त्योहार के दिन सब लोग आराम से बसों में सफर कर सकें.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर हिमाचल के व्यापारियों की चांदी! धनतेरस से अब तक खूब हुई गहनों की खरीदारी, इस बार 5 हजार करोड़ का व्यापार

Last Updated : Nov 15, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.