ETV Bharat / state

BJYM मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित, ये है वजह - solan bjp news

पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह फेसबुक पर कुछ नेताओं के खिलाफ कमेंट लिख रहे थे. इसके अलावा एक अन्य मामले को लेकर भी पार्टी के नेता उनसे नाराज चले हुए थे. यही वजह उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की बनी.

solan bjym news, BJYM मंडल सोलन की न्यूज
भाजयुमो मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:13 AM IST

सोलन: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भाजयुमो मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर (बिंदरू ठाकुर) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है. मंडल अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए निष्कासन पत्र में उन्हें बताया है कि वे पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक व पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित पाए गए हैं, जिससे पार्टी व सरकार की छवि खराब हो रही है.

मजेदार बात यह कि पार्टी से निष्कासित किए गए पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष ने 28 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समर्थन में अपनी फेसबुक पर मुख्यमंत्री के साथ बैठे हुए अपनी फोटो के साथ एक पोस्ट अपलोड की है. इसके तीन दिन बाद ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह फेसबुक पर कुछ नेताओं के खिलाफ कमेंट लिख रहे थे. इसके अलावा एक अन्य मामले को लेकर भी पार्टी के नेता उनसे नाराज चले हुए थे. यही वजह उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की बनी.

देवेंद्र बोले पार्टी से निकाल देना सही नहीं

पूर्व भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सोलन देवेन्द्र ठाकुर का कहना है कि मुझे यह नहीं बताया गया कि पार्टी से क्यों निष्कासित किया गया है. बताया जा रहा है कि मैंने फेसबुक पर कोई कमेंट लिखा था. इस वजह से पार्टी से निकाल देना सही नहीं है. वह पिछले कई वर्षों से पार्टी का काम कर रहे हैं.

ये बोले भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोलन मदन ठाकुर का कहना है कि देवेन्द्र ठाकुर पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक व पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित पाए गए हैं, जिससे पार्टी व सरकार की छवि खराब हो रही थी. इसलिए उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है.

ये भी पढ़ें- 72 दिनों बाद लोगों को राहत, हिमाचल की सड़कों पर सरपट दौड़ी HRTC की बसें

सोलन: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भाजयुमो मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर (बिंदरू ठाकुर) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है. मंडल अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए निष्कासन पत्र में उन्हें बताया है कि वे पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक व पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित पाए गए हैं, जिससे पार्टी व सरकार की छवि खराब हो रही है.

मजेदार बात यह कि पार्टी से निष्कासित किए गए पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष ने 28 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समर्थन में अपनी फेसबुक पर मुख्यमंत्री के साथ बैठे हुए अपनी फोटो के साथ एक पोस्ट अपलोड की है. इसके तीन दिन बाद ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह फेसबुक पर कुछ नेताओं के खिलाफ कमेंट लिख रहे थे. इसके अलावा एक अन्य मामले को लेकर भी पार्टी के नेता उनसे नाराज चले हुए थे. यही वजह उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की बनी.

देवेंद्र बोले पार्टी से निकाल देना सही नहीं

पूर्व भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सोलन देवेन्द्र ठाकुर का कहना है कि मुझे यह नहीं बताया गया कि पार्टी से क्यों निष्कासित किया गया है. बताया जा रहा है कि मैंने फेसबुक पर कोई कमेंट लिखा था. इस वजह से पार्टी से निकाल देना सही नहीं है. वह पिछले कई वर्षों से पार्टी का काम कर रहे हैं.

ये बोले भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोलन मदन ठाकुर का कहना है कि देवेन्द्र ठाकुर पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक व पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित पाए गए हैं, जिससे पार्टी व सरकार की छवि खराब हो रही थी. इसलिए उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है.

ये भी पढ़ें- 72 दिनों बाद लोगों को राहत, हिमाचल की सड़कों पर सरपट दौड़ी HRTC की बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.