सोलन: पुलिस लाइन सोलन के नजदीक फोरलेन की सर्विस लेन की सड़क कई फीट नीचे धंस गई है. जमीन के लगातार धंसने के कारण मंदिर व एक मकान में दरारें आ गई हैं. इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके कारण आयकर विभाग व न्यू कथेड़ की सड़क पर भी खतरा बढ़ गया है.
बता दें कि मंदिर के पीछे से कई फीट ऊंचा फोरलेन का डंगा लगाया गया है. इस डंगे में दरारें इतनी गहरी हो गई हैं कि यह कभी भी गिर सकता है.
ये भी पढ़े: नेशनल बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू की हालत अभी भी गंभीर, आरोपी अब परिजनों को दे रहे धमकियां
यहां तक कि कुमारहट्टी हादसे से भी प्रशासन व फोरलेन निर्माण कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है. इस भूस्खलन को रोकने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. NH फोरलेन कि हालत इतनी बुरी है कि आये दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है.
वहीं डीसी केसी चमन ने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे.