ETV Bharat / state

परवाणू से शिमला तक का सफर बना मौत का सफर, कहीं आईं दरारें तो कहीं धंसा फोरलेन - NH

कुमारहट्टी हादसे से भी प्रशासन व फोरलेन निर्माण कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है. वहीं डीसी केसी चमन ने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है. फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे.

परवाणू से शिमला तक का सफर बना मौत का सफर
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 3:36 PM IST

सोलन: पुलिस लाइन सोलन के नजदीक फोरलेन की सर्विस लेन की सड़क कई फीट नीचे धंस गई है. जमीन के लगातार धंसने के कारण मंदिर व एक मकान में दरारें आ गई हैं. इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके कारण आयकर विभाग व न्यू कथेड़ की सड़क पर भी खतरा बढ़ गया है.

forelane
परवाणू से शिमला तक का सफर बना मौत का सफर

बता दें कि मंदिर के पीछे से कई फीट ऊंचा फोरलेन का डंगा लगाया गया है. इस डंगे में दरारें इतनी गहरी हो गई हैं कि यह कभी भी गिर सकता है.

forelane
कहीं आईं दरारें तो कहीं धंसा फोरलेन

ये भी पढ़े: नेशनल बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू की हालत अभी भी गंभीर, आरोपी अब परिजनों को दे रहे धमकियां

यहां तक कि कुमारहट्टी हादसे से भी प्रशासन व फोरलेन निर्माण कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है. इस भूस्खलन को रोकने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. NH फोरलेन कि हालत इतनी बुरी है कि आये दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है.

वहीं डीसी केसी चमन ने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे.

वीडियो

सोलन: पुलिस लाइन सोलन के नजदीक फोरलेन की सर्विस लेन की सड़क कई फीट नीचे धंस गई है. जमीन के लगातार धंसने के कारण मंदिर व एक मकान में दरारें आ गई हैं. इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके कारण आयकर विभाग व न्यू कथेड़ की सड़क पर भी खतरा बढ़ गया है.

forelane
परवाणू से शिमला तक का सफर बना मौत का सफर

बता दें कि मंदिर के पीछे से कई फीट ऊंचा फोरलेन का डंगा लगाया गया है. इस डंगे में दरारें इतनी गहरी हो गई हैं कि यह कभी भी गिर सकता है.

forelane
कहीं आईं दरारें तो कहीं धंसा फोरलेन

ये भी पढ़े: नेशनल बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू की हालत अभी भी गंभीर, आरोपी अब परिजनों को दे रहे धमकियां

यहां तक कि कुमारहट्टी हादसे से भी प्रशासन व फोरलेन निर्माण कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है. इस भूस्खलन को रोकने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. NH फोरलेन कि हालत इतनी बुरी है कि आये दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है.

वहीं डीसी केसी चमन ने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे.

वीडियो
Intro:मौत का सफर बनाता जा रहा है परवाणु से शिमला तक का सफर, पुलिस लाइन के समीप धंसा फोरलेन, कई जगह आईं दरारें

बरसात का असर हर जगह देखने को मिल रहा है, कहीं बाढ़ आ रही है कहीं ढंगे टूट गए है लेकिन परवाणु से शिमला तक बन रहा फोरलेन की सड़क की हालत आपको हैरान कर देगी, मौत का सफर बनाता जा रहा है परवाणु से शिमला तक का सफर,कुम्हारहट्टी में हुए हादसे से भी अभी तक नही जागा है प्रशासन।Body:पुलिस लाइन सोलन के समीप फोरलेन की सर्विस लेन की सड़क कई फुट नीचे धंस गई है। जमीन के लगातार धंसने के कारण मंदिर व एक मकान में दरारें आ गई हैं। इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फोरलेन के डंगों में दरारें लगातार गहरी होती जा रही हैं। इसके कारण आयकर विभाग व न्यू कथेड़ की सड़क पर भी खतरा बढ़ गया है। यह सड़क एकदम नीचे है। बता दें कि मंदिर के पीछे से कई फुट ऊंचा फोरलेन का डंगा लगाया गया है। इस डंगे में दरारें इतनी गहरी हो गई हैं कि यह कभी भी अब गिर सकता है।
Conclusion:कुमारहट्टी हादसे से नहीं लिया कोई सबक:-
कुमारहट्टी हादसे से प्रशासन व फोरलेन निर्माण कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है। इस भूस्खलन को रोकने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। NH फोरलेन कि हालत इतनी बुरी है कि आये दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है

वहीं डी.सी. के.सी. चमन ने कहा कि एस.डी.एम. को मौके पर भेजा गया है,एहतियातन जो भी जरूरी होगा उसे किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे।

Shot:-spot praanu shimla for lane solan police line
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.