सोलन: पहली बार सोलन पहुंचने पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग एक्शन मोड में दिखे. यहां सबसे पहले राजेंद्र गर्ग ने खाद्य भंडारण का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खाद्य भंडारण में सामग्री के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया है, ताकि खाद्य सामग्री खराब ना हो.
इसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में अब सब डिपो खोले जा रहे हैं. सरकार नियमित रूप से इसे लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई क्षेत्रों से उन्हें सरकारी डिपो से राशन लेने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर तय करने की शिकायत मिल रही थी. अब ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रही डिपुओं को गांव में ही स्थापित किया जा रहा है, ताकि लोगों को उनके नजदीक ही राशन मिल सके.
समय-समय पर राशन सामग्री के होंगे सैंपल
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्य सामग्री के समय-समय पर सैंपल लेकर जांच करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके. उन्होंने कहा कि कई बार खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जाते हैं. ऐसे में अब विभाग उन पहलुओं को देख रहा है. अधिकारियों को भी खाद्य सामग्री भंडारण गोदामों पर समय-समय पर निरीक्षण कर साफ सफाई सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.
सरकारी राशन डकारने वाले मामले की होगी जांच
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह से प्रदेश में फर्जी बीपीएल का राशन कार्ड बनाना का मुद्दा सामने आया था. उसके बाद कैबिनेट ने फैसला लिया है कि पंचायत स्तर पर एसडीम मामलों की जांच करेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. अभी तक 140 अधिकारियों पर सरकारी राशन निकालने पर कार्रवाई की गई है. वहीं, उनसे अभी तक 26 लाख रुपए की रिकवरी की गई है.
समय पर हो खाद्य सामग्री की प्रक्योरमेंट
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रक्योर की जाने वाली खाद्य सामग्री की प्रक्योरमेंट समय पर की जाए, ताकि लोगों को भी सभी खाद्य वस्तुएं समय समय पर मिल सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए निगम के अधिकारियों को निगम की आय बढ़ाने की संभावना का पता लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि राज्य खाद्य आपूर्ति निगम मे अधिक सुधार किया जा सके.
समय पर साफ और पूरा राशन लोगों को देना सरकार का पहला काम
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को एकमुश्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. कई बार राशन सामग्री एक साथ डिपो में नहीं पहुंचता है. इसके लिए प्रदेश में अधिकारियों को एक साथ ही राशन सामग्री डिपो में पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पूरा राशन एक साथ न आने पर उपभोक्ताओं को बार-बार डिपो के चक्कर काटने पड़ते हैं. इसके लिए विभाग को समय पर माह की 10 तारीख से पहले उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें सुविधा मिल सके.
लोगों को गैस सिलेंडर घर द्वार पर न मिलने पर की जायेगी सख्त कार्रवाई
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि समय पर गैस वितरण न करने या फिर लोगों को घर द्वार पर ही गैस सुविधा प्रदान न करने पर अधिकारियों से बात की जाएगी और गैस एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में शहर के भीतर लोगों को बुकिंग करवा कर घर पर ही गैस वितरण सुविधा प्रदान की जाती है. ऐसा न होने पर इस पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढें: राजीव शुक्ला ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा