सोलन : खाद्य आपूर्ति विभाग ने जाबली क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए दो कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने चार दुकानों का निरीक्षण किया था. इसमें दो सब्जी कारोबारी तय रेट से अधिक दामों में सब्जियां बेच रहे थे. इनके खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है.
विभाग ने 88 किलो सब्जियों को भी जब्त किया. इसके अलावा इसमें अब विभाग दोनों कारोबारी को जुर्माना भी लगा सकता है. जिला प्रशासन ने कारोबारियों को आवश्यक सामानों को उचित दामों में बिक्री करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए सब्जी विक्रेताओं को दुकान के बाहर सब्जियों की रेट लिस्ट लगाने को भी कहा गया था. कुछ कारोबारियों तो रेट लिस्ट के हिसाब से सब्जियां बेच रहे हैं जबकि कुछ अधिक दामों में सब्जियां दे रहे हैं.
खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि विभाग की टीम ने जाबली क्षेत्र का निरीक्षण किया. चार दुकानों की जांच की गई. इसमें दो कारोबारी अधिक दामों पर सब्जियां बेच रहे थे. इनकी सब्जियां जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.