ETV Bharat / state

बद्दीः दवाई कंपनी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Vardhman Fire Tender

बद्दी के गुल्लरवाला स्थित एमडीसी फार्मा कंपनी के पैकिंग मेटिरियल स्टोर रुम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

fire in mdc pharma comapny in Baddi
दवाई कंपनी में आग से लाखों को सामान जलकर खाक
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:15 PM IST

बद्दीः बद्दी के गुल्लरवाला स्थित एमडीसी फार्मा कंपनी के पैकिंग मेटिरियल स्टोर रुम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

सुबह 10ः50 पर लगी आग

बद्दी सांई रोड़ पर गुल्लरवाला गांव के समीप सुबह 10ः50 पर अचानक धुआं उठा. इस पर कंपनी के कामगार आग बुझाने में जुट गए. इस रुम में कोई भी कामगार तैनात नहीं था. आग को फैलता देख कंपनी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

सूचना मिलते ही बद्दी, नालागढ़ और वर्धमान से फायर टैंडर मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू कर आग फैलने से रोक लिया. कंपनी में तैनात बीरपाल ने बताया कि जिस रुम में आग लगी, वहां कोई भी कामगार नहीं था. यहां लाखों रुपये का पैकिंग मेटिरियल रखा था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

आग पर पाया गया काबू

फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग फैलने से तो रोक लिया है. फायर आफिसर का कहना है कि कंपनी के पास फायर एनओसी नहीं है. आग से खाली पैकिंग मेटिरियल को नुकसान हुआ है.

जब दमकल अधिकारी से बिना सुरक्षा के कार्य कर रहे उद्योग कर्मचारियों के बारे में पूछा गया तो दमकल अधिकारी ने बताया कि वह जबरन आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं. उनके मना करने के बावजूद उद्योग की तीसरी मंजिल पर चढ़े हैं.

ये भी पढ़ेंः दूसरे चरण में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारियां

बद्दीः बद्दी के गुल्लरवाला स्थित एमडीसी फार्मा कंपनी के पैकिंग मेटिरियल स्टोर रुम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

सुबह 10ः50 पर लगी आग

बद्दी सांई रोड़ पर गुल्लरवाला गांव के समीप सुबह 10ः50 पर अचानक धुआं उठा. इस पर कंपनी के कामगार आग बुझाने में जुट गए. इस रुम में कोई भी कामगार तैनात नहीं था. आग को फैलता देख कंपनी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

सूचना मिलते ही बद्दी, नालागढ़ और वर्धमान से फायर टैंडर मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू कर आग फैलने से रोक लिया. कंपनी में तैनात बीरपाल ने बताया कि जिस रुम में आग लगी, वहां कोई भी कामगार नहीं था. यहां लाखों रुपये का पैकिंग मेटिरियल रखा था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

आग पर पाया गया काबू

फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग फैलने से तो रोक लिया है. फायर आफिसर का कहना है कि कंपनी के पास फायर एनओसी नहीं है. आग से खाली पैकिंग मेटिरियल को नुकसान हुआ है.

जब दमकल अधिकारी से बिना सुरक्षा के कार्य कर रहे उद्योग कर्मचारियों के बारे में पूछा गया तो दमकल अधिकारी ने बताया कि वह जबरन आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं. उनके मना करने के बावजूद उद्योग की तीसरी मंजिल पर चढ़े हैं.

ये भी पढ़ेंः दूसरे चरण में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.