कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते शिल्लू गांव में लकड़ी के भवन में आग लग गई. इससे करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है. जिससे 25 लाख रुपये की संपति बचा ली गई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से कमरे में आग लगी और भयानक रूप ले लिया. जिससे तीन कमरों को खासा नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार शिल्लू गांव में लकड़ी के बने पांच कमरों के एक मकान में अचानक आग लग गई. इस घटना में मकान की तीन कमरों की सीलिंग के साथ घर में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया. कसौली तहसील के अंतर्गत डाकखाना मसूलखाना गांव शिल्लू के रहने वाले लायक राम के रिहायशी मकान था. शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लगी, जिसने थोड़ी देर में तीन कमरों को चपेट में ले लिया. आगजनी का पता चलते ही लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
घटना में मकान की 3 कमरों की लकड़ी की सीलिंग, फर्नीचर, तीन एलईडी टीवी, गद्दे, रजाईयां, बिजली की वायरिंग, अनाज व घर में रखा अन्य घरेलु सामान जल गया. आगजनी में घर के मालिक का लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मियों व स्थानीय लोगो ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चूका था. थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढे़ं: MLA विक्रमादित्य सिंह पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, ACJM कोर्ट उदयपुर ने जारी किया गैर जमानती वारंट