ETV Bharat / state

परवाणू में एचपीएमसी के गोदाम में लगी आग, पैकिंग मैटेरियल जलकर राख, 5 लाख के नुकसान का अनुमान - औद्योगिक क्षेत्र परवाणू

औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में स्थित एचपीएमसी के गोदाम में आज शाम अचानक आग लग गई. गोदाम में रखा पैकिंग मैटेरियल जलकर राख हो गया है. जिससे करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

परवाणू में एचपीएमसी के गोदाम में लगी आग
परवाणू में एचपीएमसी के गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:47 PM IST

कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में स्थित हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कोरपोरेशन (एचपीएमसी) के गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में आग लग जाने के कारण 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि एचपीएमसी में नवीनीकरण कार्य के चलते पैकिंग समेत अन्य सामान गोदाम में रखा गया था. जिसमें वीरवार को आग लग गई.

जानकारी के अनुसार एचपीएमसी परवाणू के गोदाम में अचानक आग लग गई. पहले तो काफी देर तक कर्मचारी ही आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. लेकिन आग अधिक भड़क जाने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर टेंडर समेत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब आधे घंटे के बाद कड़ी मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया गया. इसके बाद आग से हुए नुकसान का आंकलन किया गया.

उधर, अग्निशमन अधिकारी टेकचंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया था. टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया और कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया. एचपीएमसी में नवीनीकरण के कार्य के चलते पैकिंग मैटेरियल खुले में रखा गया था. जिससे आग से लाखों का नुकसान हुआ है. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने से लगभग 5,00,000 रुपये के माल का नुकसान हो गया है.

ये भी पढे़ं: IGMC Shimla: इमरजेंसी वार्ड में अब मरीज के साथ रुकेगा सिर्फ एक तीमारदार, उल्लघंन करने पर 500 रुपये जुर्माना

कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में स्थित हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कोरपोरेशन (एचपीएमसी) के गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में आग लग जाने के कारण 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि एचपीएमसी में नवीनीकरण कार्य के चलते पैकिंग समेत अन्य सामान गोदाम में रखा गया था. जिसमें वीरवार को आग लग गई.

जानकारी के अनुसार एचपीएमसी परवाणू के गोदाम में अचानक आग लग गई. पहले तो काफी देर तक कर्मचारी ही आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. लेकिन आग अधिक भड़क जाने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर टेंडर समेत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब आधे घंटे के बाद कड़ी मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया गया. इसके बाद आग से हुए नुकसान का आंकलन किया गया.

उधर, अग्निशमन अधिकारी टेकचंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया था. टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया और कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया. एचपीएमसी में नवीनीकरण के कार्य के चलते पैकिंग मैटेरियल खुले में रखा गया था. जिससे आग से लाखों का नुकसान हुआ है. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने से लगभग 5,00,000 रुपये के माल का नुकसान हो गया है.

ये भी पढे़ं: IGMC Shimla: इमरजेंसी वार्ड में अब मरीज के साथ रुकेगा सिर्फ एक तीमारदार, उल्लघंन करने पर 500 रुपये जुर्माना

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.