सोलन: मुख्य शहर स्थित मॉल रोड में भीषण आग लग गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सोलन मॉल रोड पर एक दवाई की दुकान में आग लगी है. इस दौरान सिलेंडर फटने की भी सूचना है. सिलेंडर के धमाकों से पूरा बाजार दहला उठा.
आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद से ही मॉल रोड पर प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर हैं और आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग भीषण होने के कारण दमकल विभाग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोग भी दमकल विभाग की मदद कर रहे हैं.
फिलहाल प्रशासन का कहना है कि आग कैसे लगा इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग से कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका भी अनुमान नहीं लग पाया है. आग बुझाने के बाद आग से नुकसान का अंदाजा लगाया जाएगा.
पढ़ें: सोलनः जिला स्तरीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान में आज 207 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण