ETV Bharat / state

सब्जी मंडी से किसानों को हो रहा मुनाफा, लोगों की पहली पसंद बनी लस्सी और घराट का आटा - मंडी पर शहर के व्यापारी भी कब्जा

सोलन में हर रविवार को पुराने बस स्टैंड पर सब्जी मंडी लगाई जाती है. मंडी में किसान अपनी फसलों को सीधा बाजार में बेच सकते हैं. किसान प्नशासन से मंडी को सप्ताह में एक के बदले दो व तीन दिन लगाने की अनुमति चाहते हैं.

बस स्टैंड पर सब्जी मंडी
सब्जी मंडी से किसानों को हो रहा मुनाफा
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:16 PM IST

सोलन: जिला सोलन में हर रविवार को पुराने बस स्टैंड पर सब्जी मंडी लगाई जाती है. इस मंडी को सोलन के किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया था. मंडी में किसान अपनी फसलों को सीधा बाजार में बेच सकते हैं. ये मंडी किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.यहां मिलने वाला घराट का आटा और घर की शुद्ध लस्सी लोगों की पसंद बनती जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके साथ ही किसान साग, गोभी, टमाटर और पालक भी सीधा मंडी में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं,लेकिन धीरे-धीरे मंडी पर शहर के व्यापारी भी कब्जा जमाने लगे हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की हैं कि इस सब्जी मंडी में केवल किसान ही अपनी सब्जियां बेच सकें.

किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरवासी घराट का आटा और लस्सी को बेहद पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंडी में किसान गांव की ताजा सब्जियां बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन वह प्रशासन से मंडी को सप्ताह में एक के बदले दो व तीन दिन लगाने की अनुमति चाहते हैं. जिससे किसानों को मंडी का भरपूर फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में हर जगह गंदगी फैली हुई है और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है.

सोलन: जिला सोलन में हर रविवार को पुराने बस स्टैंड पर सब्जी मंडी लगाई जाती है. इस मंडी को सोलन के किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया था. मंडी में किसान अपनी फसलों को सीधा बाजार में बेच सकते हैं. ये मंडी किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.यहां मिलने वाला घराट का आटा और घर की शुद्ध लस्सी लोगों की पसंद बनती जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके साथ ही किसान साग, गोभी, टमाटर और पालक भी सीधा मंडी में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं,लेकिन धीरे-धीरे मंडी पर शहर के व्यापारी भी कब्जा जमाने लगे हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की हैं कि इस सब्जी मंडी में केवल किसान ही अपनी सब्जियां बेच सकें.

किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरवासी घराट का आटा और लस्सी को बेहद पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंडी में किसान गांव की ताजा सब्जियां बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन वह प्रशासन से मंडी को सप्ताह में एक के बदले दो व तीन दिन लगाने की अनुमति चाहते हैं. जिससे किसानों को मंडी का भरपूर फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में हर जगह गंदगी फैली हुई है और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है.

Intro:
hp_sln_02_solan_old_bus_stand_one_day_sbji_mandi_problem_avb_10007

Hp#solan#old bus stand# one day sbji mandi#

पुराने बस स्टैंड पर लगी मंडी से किसान उठा रहे भरपूर फायदा....एक दिन की मंडी को तीन दिनों तक लगाने की किसान कर रहे मांग

सोलन में हर रविवार को सब्जी मंडी पुराने बस स्टैंड पर लगाई जाती है | इस मंडी को सोलन के किसानो के लिए बनाया गया था ताकि किसान अपनी फसल को सीधा बाज़ार में बेच सकें | इस मंडी से किसान भारी फायदा उठा रहे हैं | घराट का आटा और घर की शुद्ध लस्सी लोगों की पसंद बनती जा रही है |



Body:



इसके अलावा साग गोभी ,टमाटर पालक भी वह सीधा मंडी में बेच कर अच्छा मुनाफ़ा कमा रहे हैं | लेकिन अब धीरे धीरे इस मंडी पर शहर के व्यापारी भी कब्जा जमाने लगे है | किसानों की मांग है कि जिला प्रशासन इस और ध्यान दे ताकि इस सब्जी मंडी में केवल किसान ही अपनी सब्जियां बेच सके |


Conclusion:


किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर वासी घराट का आटा और लस्सी को बेहद पसंद कर रहे है | उन्होंने बताया कि गाँव की ताज़ा सब्जियां इस मंडी में किसान बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है लेकिन वह चाहते है कि इस मंडी को सप्ताह में एक दिन नहीं बल्कि दो या तीन दिन लगाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जानी चाहिए ताकि किसानो को इस मंडी का भरपूर फायदा मिल सके | उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में सफाई का भी कोई प्रबंध नहीं है गंदगी फैली हुई है कोई शौचालय नहीं है |

बाईट किसान

--
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.