ETV Bharat / state

कंधे पर हल, गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहनकर CM से मिलने निकला सोलन का ये किसान - सीएम सुखविंदर सुक्खू

सोलन जिले के किसान लायक राम (Farmer Layak Ram of solan) कंधे पर हल और गले में पैस्टीसाईडस की माला डाल कर किसानों की आवाज बुलंद करने निकले हैं. उन्होंने सोमवार को बद्दी से अपनी यात्रा शुरू की और शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होगें. उन्होंने कहा कि वे खुद एक किसान हैं और किसानों का दर्द जानते हैं. ऐसे में वे लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि किसानों को क्या-क्या परेशानियां झेलनी पड़ती है.

Farmer Layak Ram of solan
Farmer Layak Ram of solan
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 4:02 PM IST

किसान लायक राम.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली साईं पंचायत के एक किसान ने किसान बचाओ, देश बचाओ पैदल यात्रा शुरू (Kisan Bachao Desh Bachao Paidal Yatra) की है. किसान कंधे पर हल उठाकर और गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहनकर पैदल शिमला तक जाएगा. यह यात्रा सोमवार को बद्दी से शुरू हुई. शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद किसान दिल्ली के लिए रवाना होगा. किसान लायक राम ने साई (Farmer Layak Ram of solan) में अपने खेत से यह यात्रा शुरू की. हाथ में तिरंगा लिए यह किसान बद्दी पहुंचा.

किसान लायक राम ने बताया कि एक किसान हर मौसम में फल, सब्जियां और अन्य खाद्य सामग्री तैयार करता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसान कर्ज लेकर फसलें तो उगा लेता है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं जैसे बारिश, कोहरा, सूखा आदि से उसकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. जिसके चलते किसान को अपना और अपने परिवार का पेट तक भरना मुश्किल हो जाता है. किसान मेहनत करने के बावजूद भी कर्ज के तले डूब जाता है और सरकार भी उनकी कोई सुनवाई नहीं करती.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की नोटबंदी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हुई है. किसानों ने अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो पैसा जोड़कर रखा था, वो भी नोटबंदी की भेंट चढ़ गया. लायक राम ने बताया कि पिछली सरकार को भी उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उम्मीद है कि सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhvinder Sukhu) अवश्य ही उनकी सुनवाई करेंगे. विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि वो किसानों की समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन के आंजी में युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तौर पर था परेशान

किसान लायक राम.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली साईं पंचायत के एक किसान ने किसान बचाओ, देश बचाओ पैदल यात्रा शुरू (Kisan Bachao Desh Bachao Paidal Yatra) की है. किसान कंधे पर हल उठाकर और गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहनकर पैदल शिमला तक जाएगा. यह यात्रा सोमवार को बद्दी से शुरू हुई. शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद किसान दिल्ली के लिए रवाना होगा. किसान लायक राम ने साई (Farmer Layak Ram of solan) में अपने खेत से यह यात्रा शुरू की. हाथ में तिरंगा लिए यह किसान बद्दी पहुंचा.

किसान लायक राम ने बताया कि एक किसान हर मौसम में फल, सब्जियां और अन्य खाद्य सामग्री तैयार करता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसान कर्ज लेकर फसलें तो उगा लेता है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं जैसे बारिश, कोहरा, सूखा आदि से उसकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. जिसके चलते किसान को अपना और अपने परिवार का पेट तक भरना मुश्किल हो जाता है. किसान मेहनत करने के बावजूद भी कर्ज के तले डूब जाता है और सरकार भी उनकी कोई सुनवाई नहीं करती.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की नोटबंदी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हुई है. किसानों ने अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो पैसा जोड़कर रखा था, वो भी नोटबंदी की भेंट चढ़ गया. लायक राम ने बताया कि पिछली सरकार को भी उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उम्मीद है कि सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhvinder Sukhu) अवश्य ही उनकी सुनवाई करेंगे. विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि वो किसानों की समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन के आंजी में युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तौर पर था परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.