ETV Bharat / state

सोलन: चम्मों पंचायत में बिजली की तारें चोरी, ट्रांसफार्मर का कंडक्टर भी तोड़ा

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:49 AM IST

जिले में विद्युत तार चोरी होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात फिर ग्राम पंचायत चम्मों में विद्युत बोर्ड के तार चोरी हो गए हैं. वहीं ट्रांसफॉर्मर में लगा कंडक्टर भी तोड़ दिया गया है. इसके चलते क्षेत्र में लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. बोर्ड के तार चोरी होने के बार-बार आ रहे मामलों को लेकर विद्युत कर्मचारी भी परेशान हो गए हैं.

चम्मों पंचायत में बिजली की तारें चोरी
चम्मों पंचायत में बिजली की तारें चोरी

कसौली/सोलन: जिला की ग्राम पंचायत चम्मों में फिर विद्युत बोर्ड की तारें चोरी हो गई (Electric Wire Stolen In Chammo Panchayat of solan) है. वहीं, ट्रांसफार्मर में लगा कंडक्टर भी तोड़ दिया गया है. इसके चलते क्षेत्र में लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. बोर्ड की तारें चोरी होने के बार-बार आ रहे मामलों को लेकर कर्मी भी परेशान हो गए हैं. इससे पहले भोजनगर समेत धर्मपुर और जाबली क्षेत्र में भी तारें चोरी हो चुकी हैं. हैरानी की बात तो यह है कि तारें चोरी करने वाला गिरोह सुचारु बिजली लाइनों से तारें ले जा रहा है.

इसका पता तब चलता है जब कई घंटों तक बिजली का कट लग जाता है. बिजली कट की सुचना स्थानीय लोगों की ओर से बोर्ड को दी जाती है. जिसके बाद बोर्ड के कर्मी मौके पर फॉल्ट का पता लगाने आते है. लेकिन यहां पर फॉल्ट की बजाए कई मीटर तक तारें नहीं मिलती हैं. इन सभी चोरी होने की घटनाओं के बारे विद्युत बोर्ड की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस की ओर से टीम बनाई गई है, जो गिरोह का पता लगा रही है.

इसी बीच फिर चम्मों पंचायत में विद्युत लाईन चोरी हो गई है. छह महीने से लगातार इस प्रकार के मामले आ रहे हैं. चम्मों में दो अलग-अलग जगहों में ट्रांसफार्मर से गांवों की ओर जाने वाली तीन फेस लाइन चोरी हुई है. बायला से बलाउ गांव तक करीब 250 मीटर और चवांजा से करोल गांव तक की लगभग 150 मीटर तार चोरी हुई है. हालांकि इस बारे विद्युत कर्मी पता लगा रहे. तार चोरी होने से गांवों में बिजली की समस्या हो गई है. सर्दियों में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है.

उधर, चम्मों पंचायत के प्रधान गुलशन ने बताया कि बोर्ड को विद्युत की समस्या के बारे में सूचना दी गई थी. जिसके बाद बोर्ड की टीम मौके पर आई और देखा की टांसफार्मर में तारे ही नहीं है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है की इस विषय पर कड़ा संज्ञान ले ताकि चोर गिरोह को जल्द पकड़ा जा सके. वहीं, विद्युत मंडल परवाणू के अधिशासी अभियंता ई. विकास गुप्ता ने बताया कि चम्मों पंचायत से लोगों की ओर से बोर्ड को सूचना दी गई थी कि उनके क्षेत्र में लाइट नहीं है. जिसके बाद टीम मौके पर गई थी. वहां पर तारे न होने के बारे में टीम ने बताया. जिसकी जांच टीम कर रही है. अगर तारे चोरी हुई होंगी तो इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: जयराम सरकार के दिए सेवा विस्तार को वापिस लेने के खिलाफ दाखिल की थी याचिका, हाई कोर्ट में हुई खारिज

कसौली/सोलन: जिला की ग्राम पंचायत चम्मों में फिर विद्युत बोर्ड की तारें चोरी हो गई (Electric Wire Stolen In Chammo Panchayat of solan) है. वहीं, ट्रांसफार्मर में लगा कंडक्टर भी तोड़ दिया गया है. इसके चलते क्षेत्र में लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. बोर्ड की तारें चोरी होने के बार-बार आ रहे मामलों को लेकर कर्मी भी परेशान हो गए हैं. इससे पहले भोजनगर समेत धर्मपुर और जाबली क्षेत्र में भी तारें चोरी हो चुकी हैं. हैरानी की बात तो यह है कि तारें चोरी करने वाला गिरोह सुचारु बिजली लाइनों से तारें ले जा रहा है.

इसका पता तब चलता है जब कई घंटों तक बिजली का कट लग जाता है. बिजली कट की सुचना स्थानीय लोगों की ओर से बोर्ड को दी जाती है. जिसके बाद बोर्ड के कर्मी मौके पर फॉल्ट का पता लगाने आते है. लेकिन यहां पर फॉल्ट की बजाए कई मीटर तक तारें नहीं मिलती हैं. इन सभी चोरी होने की घटनाओं के बारे विद्युत बोर्ड की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस की ओर से टीम बनाई गई है, जो गिरोह का पता लगा रही है.

इसी बीच फिर चम्मों पंचायत में विद्युत लाईन चोरी हो गई है. छह महीने से लगातार इस प्रकार के मामले आ रहे हैं. चम्मों में दो अलग-अलग जगहों में ट्रांसफार्मर से गांवों की ओर जाने वाली तीन फेस लाइन चोरी हुई है. बायला से बलाउ गांव तक करीब 250 मीटर और चवांजा से करोल गांव तक की लगभग 150 मीटर तार चोरी हुई है. हालांकि इस बारे विद्युत कर्मी पता लगा रहे. तार चोरी होने से गांवों में बिजली की समस्या हो गई है. सर्दियों में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है.

उधर, चम्मों पंचायत के प्रधान गुलशन ने बताया कि बोर्ड को विद्युत की समस्या के बारे में सूचना दी गई थी. जिसके बाद बोर्ड की टीम मौके पर आई और देखा की टांसफार्मर में तारे ही नहीं है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है की इस विषय पर कड़ा संज्ञान ले ताकि चोर गिरोह को जल्द पकड़ा जा सके. वहीं, विद्युत मंडल परवाणू के अधिशासी अभियंता ई. विकास गुप्ता ने बताया कि चम्मों पंचायत से लोगों की ओर से बोर्ड को सूचना दी गई थी कि उनके क्षेत्र में लाइट नहीं है. जिसके बाद टीम मौके पर गई थी. वहां पर तारे न होने के बारे में टीम ने बताया. जिसकी जांच टीम कर रही है. अगर तारे चोरी हुई होंगी तो इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: जयराम सरकार के दिए सेवा विस्तार को वापिस लेने के खिलाफ दाखिल की थी याचिका, हाई कोर्ट में हुई खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.