सोलन: सिरमौर और धर्मशाला के बाद अब सोलन में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है. इसकी घोषणा सोलन के एसडीएम रोहित राठौर ने की. बता दें कि सोलन नगर परिषद में वार्ड नंबर-4 की पार्षद कृष्णा देवी के देहांत की वजह से यहां पार्षद के लिए उपचुनाव होने जा रहा है.
यह चुनाव 17 नवंबर को होना निश्चित हुआ है. इसके चलते अब सोलन के वार्ड नंबर चार में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. कांग्रेस और भाजपा नेता इस वार्ड में सक्रिय हो चुके हैं. आपको बता दें कि यह वार्ड पहले महिला के लिए आरक्षित था. माना जा रहा है कि इस चुनाव में भी महिला को ही मौका दिया जाएगा.
एसडीएम रोहित राठौर ने कहा कि सोलन में 17 नवंबर को वार्ड नंबर चार का उपचुनाव किया जाना है. प्रत्याशी एक दो और चार नवंबर को 11 बजे से 3 बजे तक एसडीएम कार्यालय में नामांकन करवा सकते हैं. पांच नवंबर को आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी.
सात नवंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकते हैं. सात नवंबर को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएगें. उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते अब शहर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लग चुकी है.
ये भी पढ़ें: अजय ठाकुर ने सराही ETV भारत हिमाचल की नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम