सोलन: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बद्दी के ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की जमानत याचिका पर सोमवार को सोलन की जिला आदालत में सुनवाई , सोमवार को विजीलेंस टीम कोर्ट परिसर में 12 बजे तक सरीन का इंतजार करती रही, लेकिन निशांत सरीन कोर्ट में पेश नहीं हुए.
सरीन के कोर्ट में पेश न होने पर सेशन जज भूपेश शर्मा की अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका पर अब बुधवार को सुनवाई करने के आदेश दिए हैं. फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने के आरोपों से घिरे ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन के चंडीगढ़, पंचकुला, बद्दी और बिलासपुर में स्थित घरों पर विजीलेंस ने शनिवार को छापेमारी की थी. इस दौरान विजिलेंस ने नकदी, लैपटॉप, छह मकानों के दस्तावेज और विदेशी शराब अपने कब्जे में ली थी. कार्रवाई के दौरान सरीन विजिलेंस के हाथ नहीं आया और अंडर ग्राउंड हो गया.
विजिलेंस ने उनके घर, दफ्तर और सभी ठिकानों पर नोटिस लगाकर रविवार को हाजिर होने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी निशांत सरीन विजीलेंस के सामने पेश नहीं हुए. अब विजिलेंस ने सरीन की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी हैं.
ये भी पढ़ें: होटल की खिड़की से गिरकर पर्यटक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गौर हो कि विजिलेंस को निशांत सरीन के खिलाफ शिकायत मिली थीं कि वह फार्मा कंपनियों से घूस के तौर पर महंगे होटलों में ठहरता था और देश-विदेश के दौरे के दौरान एयर टिकट भी फार्मा कंपनियों से लेता था. इससे पहले भी 2015 से उनके खिलाफ फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिल रही थी. आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की संभावना बताई जा रही है.