ETV Bharat / state

नोटिस पर हाजिर नहीं हुआ ड्रग कंट्रोलर, अब गिरफ्तारी की तैयारी - ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन

फार्मा कंपनियों से मिली घूस से मंहगे होटलों में मौज काटता था ड्रग कंट्रोलर, अब जेल से बचने के लिए मांग रहा बेल

नोटिस पर हाजिर नहीं हुआ ड्रग कंट्रोलर, अब गिरफ्तारी की तैयारी
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:37 PM IST

सोलन: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बद्दी के ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की जमानत याचिका पर सोमवार को सोलन की जिला आदालत में सुनवाई , सोमवार को विजीलेंस टीम कोर्ट परिसर में 12 बजे तक सरीन का इंतजार करती रही, लेकिन निशांत सरीन कोर्ट में पेश नहीं हुए.

वीडियो

सरीन के कोर्ट में पेश न होने पर सेशन जज भूपेश शर्मा की अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका पर अब बुधवार को सुनवाई करने के आदेश दिए हैं. फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने के आरोपों से घिरे ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन के चंडीगढ़, पंचकुला, बद्दी और बिलासपुर में स्थित घरों पर विजीलेंस ने शनिवार को छापेमारी की थी. इस दौरान विजिलेंस ने नकदी, लैपटॉप, छह मकानों के दस्तावेज और विदेशी शराब अपने कब्जे में ली थी. कार्रवाई के दौरान सरीन विजिलेंस के हाथ नहीं आया और अंडर ग्राउंड हो गया.

विजिलेंस ने उनके घर, दफ्तर और सभी ठिकानों पर नोटिस लगाकर रविवार को हाजिर होने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी निशांत सरीन विजीलेंस के सामने पेश नहीं हुए. अब विजिलेंस ने सरीन की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी हैं.

ये भी पढ़ें: होटल की खिड़की से गिरकर पर्यटक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गौर हो कि विजिलेंस को निशांत सरीन के खिलाफ शिकायत मिली थीं कि वह फार्मा कंपनियों से घूस के तौर पर महंगे होटलों में ठहरता था और देश-विदेश के दौरे के दौरान एयर टिकट भी फार्मा कंपनियों से लेता था. इससे पहले भी 2015 से उनके खिलाफ फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिल रही थी. आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की संभावना बताई जा रही है.

सोलन: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बद्दी के ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की जमानत याचिका पर सोमवार को सोलन की जिला आदालत में सुनवाई , सोमवार को विजीलेंस टीम कोर्ट परिसर में 12 बजे तक सरीन का इंतजार करती रही, लेकिन निशांत सरीन कोर्ट में पेश नहीं हुए.

वीडियो

सरीन के कोर्ट में पेश न होने पर सेशन जज भूपेश शर्मा की अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका पर अब बुधवार को सुनवाई करने के आदेश दिए हैं. फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने के आरोपों से घिरे ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन के चंडीगढ़, पंचकुला, बद्दी और बिलासपुर में स्थित घरों पर विजीलेंस ने शनिवार को छापेमारी की थी. इस दौरान विजिलेंस ने नकदी, लैपटॉप, छह मकानों के दस्तावेज और विदेशी शराब अपने कब्जे में ली थी. कार्रवाई के दौरान सरीन विजिलेंस के हाथ नहीं आया और अंडर ग्राउंड हो गया.

विजिलेंस ने उनके घर, दफ्तर और सभी ठिकानों पर नोटिस लगाकर रविवार को हाजिर होने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी निशांत सरीन विजीलेंस के सामने पेश नहीं हुए. अब विजिलेंस ने सरीन की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी हैं.

ये भी पढ़ें: होटल की खिड़की से गिरकर पर्यटक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गौर हो कि विजिलेंस को निशांत सरीन के खिलाफ शिकायत मिली थीं कि वह फार्मा कंपनियों से घूस के तौर पर महंगे होटलों में ठहरता था और देश-विदेश के दौरे के दौरान एयर टिकट भी फार्मा कंपनियों से लेता था. इससे पहले भी 2015 से उनके खिलाफ फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिल रही थी. आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की संभावना बताई जा रही है.

Intro:जमानत को तरसे सरीन, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

:-आज नही हुए कोर्ट में पेश, बुधवार को होगी अगली पेशी

:-विजिलेंस की टीम रात 12 बजे तक सरीन का इंतजार करती रही। लेकिन, वह अभी भी अंडरग्राउंड है

:-इससे पहले भी सरीन 2005 में विजिलेंस की रडार में आ चुका है और 2015 से उनके खिलाफ फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिल रही थी


फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने के मामले में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की जमानत आज सोलन कोर्ट में लगाई गई। सेशन जज भूपेश शर्मा की अदालत में अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए मामले को बुधवार को सुनवाई के लिए रखा गया है। अभी भी सरीन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Body:
आज उन्हें सोलन कोर्ट में पेश होने को लेकर चर्चाओं का दौर रहा। लेकिन वो खुद कोर्ट में पेश नही हुए व अपने वकील के माध्यम से उन्होंने अग्रिम जमानत लगाई। पूरे समय विजिलेंस की टीम भी कोर्ट परिसर के समीप मौजूद रही लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो नही आ रहे है तो लंबे इंतजार के बाद वो भी वापिस लौट गए।


Conclusion:बता दें कि फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने के मामले में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन रविवार को विजिलेंस के सामने हाजिर नहीं हुए। सरीन को विजिलेंस थाना सोलन में तलब करने के आदेश जारी किए गए थे। विजिलेंस की टीम रात 12 बजे तक सरीन का इंतजार करती रही। लेकिन, वह अभी भी अंडरग्राउंड है। विजिलेंस की आठ टीमों ने चंडीगढ़, पंचकुला, बद्दी और बिलासपुर में उनके घर पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान विजिलेंस ने नकदी, लैपटॉप, छह मकानों के दस्तावेज और विदेशी शराब अपने कब्जे में ली है। इस कार्रवाई के दौरान सरीन विजिलेंस के हाथ नहीं आए और अंडर ग्राउंड हो गए। इस पर विजिलेंस ने थाने में हाजिर होने के आदेश चस्पां किए थे, लेकिन इसके बावजूद वह थाने नहीं पहुंचे। सरीन दो माह पहले बद्दी में पोस्टेट थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी सरीन 2005 में विजिलेंस की रडार में आ चुका है और 2015 से उनके खिलाफ फार्मा कंपनियों से अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने कार्रवाई अरते हुये निशांत सरीन के ठिकानों पर दबिश दी।

File shot:-baddi industrial area
IMG:-nishant sarin
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.